जबलपुर हाईकोर्ट के न्यायिक क्षेत्राधिकार से मुक्त करने की मांग: सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का केंद्रीय कानून मंत्री से प्रतिनिधित्व
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के नेतृत्व में बुरहानपुर खंडवा एवं हरदा के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी से मिला।
बुरहानपुर, खंडवा एवं हरदा का न्यायिक क्षेत्राधिकार माननीय जबलपुर उच्च न्यायालय को है, बुरहानपुर खंडवा एवं हरदा के अधिवक्ता गणों को, पक्षकारों को, अधिकारियों को न्यायिक अपील एवं अन्य कार्यों के लिए जबलपुर जाना पड़ता है, जो की बुरहानपुर खंडवा एवं हरदा से बहुत दूर है।
जबकि खंडपीठ इंदौर पास होने के पश्चात भी तीनो जिलों के लोगो को जबलपुर आने जाने में समय एवं आर्थिक नुकसान होता है इस सबंध में इन तीनो जिलों का न्यायिक क्षेत्र इंदौर खंडपीठ किए जाने हेतु ज्ञापन दिया ।
इस हेतु सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के साथ अधिवक्ता आदित्य प्रजापति, संजय शाह, सत्यनारायण वाघ, विनोद काले, देवेंद्र पाटीदार, अभय दुबे, मौसम गंगराडे, राजेश चौधरी, एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे |