बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर की टिप्पणी के विरोध में रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन।
नेपानगर – केन्द्र सरकार के गृहमंत्री अमिताशाह द्वारा संसद भवन में डॉ. भीमराव अम्बेड़कर जी का नाम गलत मंशा से लेकर अपमानित किये जाने के विरोध में नेपानगर में सामाजिक व धार्मिक संस्था भारतीय बौद्ध महासभा (दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया) जिला शाखा व नगर शाखा द्वारा रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष रविन्द्र मसाने द्वारा बता गया कि केन्द्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद भवन में डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी का नाम गलत मंशा से लेकर अपमानित किया गया है। जिससे देश के. अलप्संख्यक संमुदाय व अम्बेडकरी अनुयाईयों के भावनाओं को आघात हुआ है।और समाजजनों में भारी आकोश हैं।
उक्त घटना के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा संज्ञान लेकर गृहमंत्री अमितशाह के प्रति कार्यवाही कि जायें तथा अमितशाह से मांफीनामा लिया जावें तथा उनसे अपने पद से इस्तिफा दिया जाकर प्रेषित किया जावें।
इस प्रकार कि दुषित मानसीकता के लोंगो के प्रति लगाम कसी जाकर दण्डात्मक कार्यवाही कर देशद्रोह का मामला चलाया जावें।
आये दिन बाबा साहब जी के प्रति अपमानजनक शब्दों व उनकी प्रतिमाओं को क्षतिगृस्त करने तथा संविधान की प्रतियों को जलाने वालो पर राष्ट्रद्रोह का मामला चलाया जायें। दिनांक 20.12.2024 को महाराष्ट्र के तहसील अचलपुर जिला अमरावती में भी इस प्रकार की घटना हुई है।
अचलपुर बुंदेलपुरा मौहल्ले में डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी कि प्रतिमा के सामने दो त्रिशुल गाड़कर बाबा साहब की प्रतिमा पर पथराव किया गया है।
इस प्रकार के उपद्रवीयों पर दण्डात्मक कार्यवाही कर अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जावे। महाराष्ट्र के परभणी में भी बाबा साहब जी के प्रतिमा के समक्ष बनी संविधान की प्रति को तोड़ कर अपमानित किया गया है। जिसमें एक भीम सैनिक सोमनाथ सुर्यवंशी नामक व्यक्ति की मृत्यु पुलिस थाने में हो गई है जिसका समाजजनों आकोश हैं।
अतः इस प्रकार आये दिन हो रही अपमानजनक घटनाओं का हम सभी संगठन भारतीय बौद्ध महासभा,आदिवासी विकास परिषद, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए). समता सैनिक दल, माता भीमाई महिला मण्डल,श्रद्धा बुद्ध विहार समिती व सभी अम्बेडकरी अनुयायी पूर्णतः इस दुर्घटना का एवं केन्द्र सरकार के गृहमंत्री अमिताशाह द्वारा संसद भवन में डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी का नाम गलत मंशा से लेकर अपमानित किये जाने का आकोश प्रदर्षित करते है। तथा माहमहिम राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध करते हैं कि तत्काल प्रभाव से संवैधानिक कार्यवाही की जायें।
इस दौरान जिला अध्यक्ष रविन्द्र मसाने, जिला सलाहकार व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(A) प्रदेश सचिव रविन्द्र इंगले, नगर अध्यक्ष हरीश शिंदे,उपाध्यक्ष प्रभाकर अड़कमोल, माता भीमाई महिला मंडल अध्यक्ष कुसुम बाई इंगले,इंदु बाई मसाने,आशा वानखेड़े, ज्योत्सना शंखपाल, सुनंदा ठाकरे, लक्ष्मीबाई इंगले,शांति बाई साल्वे,शारदा बाई साल्वे,मीना बाई साल्वे,कमल बाई वानखेड़े,पूजा पगारे, शकुंतला बाई अडाले, बेबीबाई,संगीता बाई वाघ,सरिता बाई, कमला शंखपाल,सृष्टि ढीवरे,कविता तायड़े, पुष्पबाई कामले,ऊषा बाई शिंदे,गवई बाई, भीमराव वानखेड़े, समता सैनिक दल से मोहन इंगले,संतोष वानखेड़े,रविन्द्र गाड़े, खेमचंद ठाकरे,बंटी पगारे, हरीश नायके, रवि मोरे,प्रमोद पगारे, सहित अंबेडकरी बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।