थाना गणपति नाका जिला बुरहानपुर पुलिस द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लघन करने वाले रमजान खान पिता मिया खान को थाना गणपतिनाका क्षेत्र की सीमा से किया गिरफतार
थाना क्षेत्र मे निवासरत गुंडा , निगरानी व जिला बदर बदमाशो को चेक करने का जिले मे विशेष अभियान चलाया गया है।
थाना क्षेत्र मे निवासरत गुंडा , निगरानी व जिला बदर बदमाशो के विरूध्द विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जिला बदर बदमाशो के विरूध्द सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे |
दिनांक 20.12.2024 को सूचना प्राप्त हुई की थाना गणपतिनाका का जिला बदर रमजान खा पिता मिया खॉ लोहार मंडी गेट के पास का जिला बुरहानपुर की सीमा क्षेत्र मे आया हुआ है।।
सूचना पर बताये स्थान लौहार मंडी गेट के पास जिला बदर रमजान की तलाश करते रमजान वहा उपस्थित मिला जिससे पकडा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रमजान खॉ पिता मिया खा उम्र 40 साल निवासी देवीदास की खीडकी का होना बताया रमजान खान से यह आने का कारण पूछा तो संतोष जनक जवाब नही दे सका न कोई वैध्य दस्तावेज प्रस्तुत किये गये।
रमजान खान के द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय, बुरहानपुर के आदेश प्र0क्र/जि0ब/43/24 दिनांक 16-08-2024 का उल्लघन किया गया जो अरोपी रमजान के विरूध्द धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधी0 1990 के तहत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया आरोपी को जिला जेल खंडवा भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
*रमजान खॉ पिता मिया खा उम्र 40 साल निवासी देवीदास की खीडकी थाना गणपतिनाका जिला बुरहानपुर*