ब्रम्हलीन संत श्री झबरसिंह जी महाराज दादा गुरूजी की स्मृति मे 31 दिसम्बर कों होंगी विशाल भजन संध्या
खरगोन /मारुगढ़
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी निमाड़ की आस्था का केंद्र ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारुंगड़ जहा पर 31 दिसंबर कों ब्रम्हलीन संत श्री झबरसिंहजी महाराज दादा गुरू जी के पुण्य स्मरण दिवस के उपलक्ष मे भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा हैं ।
जिसमे बड़वानी के कलाकारों द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी यह आयोजन राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन,संत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परम पूज्य संत श्रीविष्णु जी बापू के तत्वाधान में किया जा रहा हैं। जो की प्रति वर्ष किया जाता है आश्रम के सुभाष नायक, रोहित नायक, माधव नायक, वाशु नायक ने भक्तो सें अधिक संख्या मे पधारने का आग्रह किया।