बुरहानपुर
गुमशुदा मां एवं बेटे को देखकर परिवार के चेहरे पर आई खुशी
बुरहानपुर पुलिस द्वारा “महिला सुरक्षा “हेतु जारी सफलतम प्रयास
दिनांक 08/01/2025 को पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा मां एवं बेटे को सकुशल परिवार के सुपुर्द किया
महिला सम्मान एवं स्वतन्त्रता हेतु जारी अभियान अंतर्गत बुरहानपुर पुलिस द्वारा गुम बालिकाओं/महिलाओं, बच्चों की जा रही दस्तयाबी
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह, कनेश एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में समस्त थाना/चौकी द्वारा गुम बालक/बालिकाओं,महिलाओं बच्चों की दस्तयाबी की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसमें बुरहानपुर पुलिस द्वारा गुमशुदा मां एवं बेटे जिला खंडवा के ग्राम सिरपुर से दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया जा रहा है।
थाना निम्बोला के अपराध क्र 464/24 धारा 363 भादवि मे गुमशुदा की तलाश हेतु थाना प्रभारी निम्बोला राहुल कामले, चौकी धुलकोट प्रभारी कमल मोरे के नेतृत्व में गुमशुदा महिला एवं बालक को दस्तयाब कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया |