//जिला बुरहानपुर//
थाना कोतवाली परिसर में नगर सुरक्षा समिति सदस्यों की ली गई बैठक
समिति के सदस्यों को साइबर अपराध , महिला संबंधी अपराध , बालक बालिका संबंधी अपराध के संबंध में जागरूक करने हेतु प्रशिक्षित किया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षकदेवेन्द्र पाटीदार ,अति. पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में,नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27.01.2025 थाना कोतवाली परिसर में नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल थाना प्रभारी कोतवाली सीताराम सोलंकी द्वारा नगर सुरक्षा समिति सदस्यों की बैठक ली गई | जिसमें समिति के सदस्यों को साइबर अपराध , महिला संबंधी अपराध , बालक बालिका संबंधी अपराध के संबंध में समिति के सदस्य को जागरूक करने हेतु प्रशिक्षित भी किया गया |
कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल द्वारा समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की नगर सुरक्षा समिति के सदस्य पुलिस व जनता के बीच में एक सहयोगी कड़ी के रूप में कार्य करते है व अपने क्षेत्र में घटित होने वाली अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इस लिए नगर रक्षा समिति में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ना का प्रयास किया जा रहा है।
समिति का सदस्य बनने के इच्छुक व्यक्ति के लिए आवश्यक है कि उस व्यक्ति का कोई अपराधिक रिकॉर्ड न हो तो वह अपने थाना प्रभारी की अनुशंसा पर समिति का सदस्य बन सकता है।