आज जनसुनवाई में 50 आवेदनों पर हुई सुनवाई
बुरहानपुर जिले में होने वाली प्रति मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित रही।
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान ने आवेदकों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना एवं संबंधित विभागों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में 50 आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकरीगण मौजूद रहे।
वह कई विभागों के अधिकारी जन सुनवाई के दौरान नदारत नजर आए ।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं।
लेकिन अब इसी बात सी शिकायतें है, जिस पर प्रशासन द्वारा त्वरित निराकरण नहीं किया जाता है।
शिकायत कर्ताओं को बार बार अपनी समस्या लेकर जन सुनवाई में आना पड़ता है, लेकिन शिकायत कर्ता को हर बार मायूस ही बेरंग लौट जाना होता है।
अब जन सुनवाई में जनता अपनी समस्या लेकर कम ही पहुंच पाते हैं।