
मध्य प्रदेश अधिकारी /कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा का प्रदेश वापी धरना प्रदर्शन एवं आम सभा स्वर्ण जयंती अंबेडकर पार्क तुलसी नगर भोपाल में किया गया जिसमें प्रदेश के सभी जिला ,तहसील ब्लॉकों के प्रतिनिधि संख्या में उपस्थित है उपरोक्त जानकारी देते हुए कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नेशनल मूवमेंट ऑफ old पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक एवं संयुक्त मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि सभा के चलते 3:00 बजे मुख्यमंत्री निवास में जाकर माननीय मुख्यमंत्री जी के ओएसडी श्री श्यामू श्रीवास्तव जी को संघ के 11 सदस्य संयुक्त मोर्चे के प्रति मंडल ने ज्ञापन सोपा मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन के प्रांत अध्यक्ष 51सूत्री मांगों की निराकरण समय पर नहीं किए जाने के कारण काफी रोष देखा गया सभी वक्त ने 2016 से रुकी पदोन्नति पर रोक हटाने ,लिपिको को मंत्रालय के सम्मान समय मान वेतन दिए जाने, स्वास्थ्य बीमा, सातवां वेतन आयोग के अनुसार गृह भाड़ा दिए जाने, स्थाई कर्मियों को नियमित किए जाने, कार्यभारी सेवा के कर्मचारियों को 300 दिन का लिव सिलेंडर का लाभ दिए जाने ,कलेक्टर दर करने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने, रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद नाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक की जान एवं विभागों में सैकड़ो लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण का निराकरण किया जाने तथा अनुकंपा नियुक्ति की प्रकरण में सीपीसीटी की अनिवार्यता समाप्त करने तथा पेंशनरों के लिए धारा 49/6 समाप्त करने तथा नियमित कर्मचारी समान दिया तिथि से महंगाई भत्ता दी जाने आदि मांगों को लेकर चर्चा की गई मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत ने बताया कि प्रदेश के 15 लाख अधिकारी /कर्मचारी पेंशनर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के कारण काफी निराशा है क्योंकि कई राज्यों के कर्मचारी मध्य प्रदेश के कर्मचारियों से वेतन एवं भक्तों में आगे चल रहे संयुक्त मोर्चा के डॉक्टर अशफाक खान ,धर्मेंद्र चौक से ,अनिल बाविस्कर, बृजेश राठौर, ठाकुर हेमंत सिंह , ठाकुर अरविंद सिंह ,श्रीमती प्रमिला सगर ,कल्पना पवार ने कहा कि आने वाले समय पर मांग नहीं पूरी होने पर एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय एवं प्रदेश मुख्यालय में तालाबंदी की तैयारी की जाएगी।


