रमेश दलाल जीते
एंकर : बुरहानपुर में श्री सकल पंच गुजराती मोढ़ वणिक समाज ट्रस्ट के चुनाव बड़ी ही गहमा गहमि के बीच संपन्न हुए जहां पांच प्रत्याशी मैदान में थे ।
वही रमेश दलाल ने अपने प्रतिद्वंदी कमलेश शाह को हराकर 412 मतों से जीते उन्होंने इस जीत को समूचे समाज और कार्यकर्ता और सहयोगगियो की जीत बताइ ।
: बुरहानपुर जिले में श्री सकल पंच गुजराती मोढ़ वणिक समाज ट्रस्ट के चुनाव संपन्न हुए जिसमें कमलेश शाह को 412 से हराकर रमेश दलाल ने जीत का सेहरा अपने सिर बांधा,
वही निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र गोविंदजीवाला ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ,रमेश दलाल ने जीत का श्रेय और सेहरा समुचित समाज कार्यकर्ता और सहयोगियों के सर बांध
हेमेंद्र गोविन्दजीवाला,चुनाव संयोजक।
रमेश दलाल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष