भगोरिया हाट में शांति व्यवस्था और सामाजिक सुधार पर सर्व आदिवासी समाज की महापंचायत आयोजित

Spread the love

बुरहानपुर:सर्व आदिवासी समाज कल्याण संगठन (INDIA)

 

आदिवासी समाज के पवित्र त्यौहार होली से पहले लगने वाले भगोरिया हाट मे शांति व्यवस्था बनाने और मिशन-D3 देजा, दारू औऱ DJ पर विचार-विमर्श करने के लिये सर्व आदिवासी समाज कल्याण संगठन द्वारा ग्राम बोरी मे 02 मार्च रविवार को पटेल सरपंच महापंचायत बुलाई गई।

जिसमें खण्डवा बुरहानपुर खरगोन देवास जिले से भील भिलाला बारेला मांदलिया समाज के पटेल सरपंच जन प्रतिनिधि ,बुरहानपुर और खण्डवा जिले के जयस संगठन , जागृत आदिवासी दलित संगठन बुरहानपुर, आदिवासी एकता परिषद बुरहानपुर आदिवासी छात्र संगठन बुरहानपुर, सामाजिक कार्यकर्ता और बुरहानपुर पुलिस प्रशासन शामिल रहे! महापंचायत में सर्व सहमती से भगोरिया हाट को शांति पूर्ण संपन्न करने, शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और देजा एवं सामाजिक नियमावली का विस्तार करने के लिये कार्य योजना बनाई गई!

सर्व आदिवासी समाज कल्याण संगठन के अध्यक्ष बिलरसिंह जमरा ने बताया की बुरहानपुर और खण्डवा क्षेत्र मे लगने वाले भगोरिया हाट में बड़ी संख्या मे समाज के लोग होली माता की पूजन सामग्री खरीद के लिये आते है और अपने रिश्तेदारों और परिचितों से मुलाकात कर होली त्यौहार की शुभकामनाए निमंत्रण और उपहार देकर खुशी जाहिर करते है!जयस संगठन खण्डवा के ब्लॉक अध्यक्ष अन्तरसिंह डावर ने बताया की खण्डवा बुरहानपुर क्षेत्र मे लगने वाले प्रत्येक भगोरिया हाट शांति समिति बनाई गई है ।

जो पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर भगोरिया हाट मे शराब बिक्री तितली भौरा सट्टा पर प्रतिबंध लगाएगी। साथ ही असमाजिक तत्वों और भीड़ नियंत्रण पानी व्यवस्था व्यापरियों द्वारा नकली और दूषित खाद्य सामग्री बिक्री पर नजर रखेगी।

पटेल महापंचायत मे भोपाल से सामाजिक कार्यकर्ता श्री समाधान पाटिल और के लक्ष्मी सोलंकी ने वन अधिकार अधिनियम 2006 और पेसा कानून, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी ! पुलिस चौकी प्रभारी एस आई कमल मोरे द्वारा भगोरिया हाट प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन के सहयोग करने और लोगों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही!

 

श्री किसन सोलंकी द्वारा पटेल सरपंच महापंचायत मे शामिल टीम झिरन्या टीम गुड़ी टीम नेपानगर टीम बोरगांव टीम धूलकोट टीम शाहपुर टीम खकनार और सभी समाज जनों का आभार व्यक्त किया गया!

 

बैठक मे शामिल हुए- श्री टकल सिंह महाराज, श्री कमल सिंह लोहारे पटेल, तारासिंह डावर जयराम मेहता जवान सिंह कन्नौज प्रेम निराले रूम सिंह चौहान नाहर सिंह नरगावे नाथू सिंह मंडलोई पटेल, रतन खरते, गुमान पटेल, आसाराम देवड़े, जयस कार्यकारी अध्यक्ष विजय धारवे, मेहताप पटेल जगदीश कनासे जयस ब्लॉक अध्यक्ष, विकी सोलंकी जयस ब्लाक अध्यक्ष, सुखराम वास्कले अनीश नार्वे जयस जिलाकोषाध्यक्ष, जयस कार्यकारी अध्यक्ष लाल सिंह तडोले, ध्यान सिंह वास्कले पटेल, रेमसिंह हजारिया पटेल, बिसन वास्कले सरपंच , दिलीप जमरे सरपंच, रायसिंह डावर, गोरेलाल किकरिया रायसिंह भूरिया, मोहन जाधव, कुंवर सिंह रावत, नानभाया , नाहरसिंह पंवार, सुरेश अजनारे , रमेश जाधव, पवन बरडे, हितेश मंडलोई, महेश अजनारे मगन सोलंकी, राजेश पुटिया जगदीश मंडलोई, नवलसिंह हदू द्वारा बात रखी और समाज सुझाव के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *