जिला बुरहानपुर
*हत्या के आरोपियों को गणपति नाका पुलिस ने किया 24 घंटे में गिरफ्तार*
*आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर दिया गया घटना को अंजाम*
थाना गणपति नाका क्षेत्र में दिनांक 04.03.25
को युवक सोनू उर्फ राशिद निवासी आदिलपुर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर थाना गणपति नाका पर अपराध क्रमांक 63/2025 धारा 103(1),296,126(2),3(5) बीएनएस में अपराध कायम किया गया था
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार ने मामले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिएथे।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर टीम गठित कर अपराध में फरार तीन आरोपीगणों को टीम द्वारा 24 घंटे में गिरफ्तार किया गया आरोपियों से पूछताछ करते हुए उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया गया एवं पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया आरोपीयो से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार चाकू भी जप्त किया गया
*गिरफ्तार किए गए आरोपीगण के नाम*
(01).*सैयद शफीक पिता सैयद हमीद उम्र 20 वर्ष*
(02).*शेख भूरा पिता शेख बशीर उम्र 42 वर्ष*
(03).*शहनाज बी उर्फ शन्नो पति शेख भूरा उम्र 40 वर्ष*
सभी निवासी औलिया ठेकेदार के घर के पास लोहारमंडी बुरहानपूर जांच में ज्ञात हुआ की पुरानी रंजिश के कारण सोनू उर्फ राशिद की हत्या करना पाया गया
*आरोपी गणों को पकड़ने में विशेष भूमिका*
थाना प्रभारी श्री सुरेश महाले , उप निरीक्षक किशोर सिंह मोहनिया , सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राजपूत ,कल्लू राम त्रिपाठी , शैलेश पाल , हुकुम सिंह , प्रधान आरक्षक आनंद श्रीवास , देवेंद्र पवार महिला आरक्षक रजनी , निधि व लाली एवं आरक्षक राहुल , अक्षय आदि की रही