बढ़ते कार्यभार के बीच शिक्षकों के बीमा की मांग, कर्मचारी महासंघ ने सरकार से की अपील

Spread the love

बुरहानपुर//मध्य प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष तथा नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश में शिक्षकों के कंधों पर जबरदस्त चुनौतियों का भार है।

 

इसलिए प्रत्येक शिक्षक का बीमा होना अनिवार्य है, नवी और ग्यारहवीं की परीक्षा संपन्न हो चुकी है ।

 

अब 10वीं 12वीं और पांचवी एवं आठवीं के इम्तिहान हो रहे हैं यानी कि शिक्षकों को प्रतिदिन तीन परीक्षाएं संपादित करवानी होगी अप्रैल से नवीन शिक्षण सत्र भी प्रारंभ हो रहा है ।

 

इसकी तैयारी करना भी शिक्षकों की समकक्ष बड़ा चैलेंज है स्मरण रहे 24 फरवरी से दसवीं एवं 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा प्रत्येक जिले में कलेक्टरों की निगरानी में यह परीक्षा संपन्न होगी अब पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं हैं।

 

इन कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर ढाई से 4:30 बजे तक होगी पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा एक साथ होगी जबकि 10वीं और 12वीं के प्रथम प्रश्न पत्र विभिन्न तिथियां में है।

 

 

शिक्षक सुबह घर से निकलेगा शाम 5:00 बजे के बाद ही फुर्सत हो पाएगा यानी कि उसे हर दिन 9 से 10 घंटे ड्यूटी करनी होगी हाल ही में नवी 12वीं की परीक्षा संपन्न हुई है इन परीक्षाओं का मूल्यांकन भी इसी बीच टीचरों को करना है।

 

इसके लिए शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं 10वीं 12वीं की परीक्षा के बाद जो समय बचेगा उसमें शिक्षक यह कॉपिया जाचेंगे संयुक्त मोर्चा के सभी साथी ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित, संजय सिंह गहलोत, डॉक्टर अशफाक खान, अनिल बाविस्कर, धर्मेंद्र चौकसे ,विजय राठौड़, ठाकुर अरविंद सिंह ,विनोद राठौर ठाकुर, हेमंत सिंह सभी ने परीक्षाओं की जबरदस्त दबाव के बीच शिक्षकों की बीमा की मांग उठाई है।

 

 

सभी ने एक स्वर से कहा कि प्रत्येक शिक्षक का बीमा होना चाहिए ताकि अगर उसे काम के दौरान कोई शारीरिक एवं मानसिक दिक्कत आती है तो उसे राहत मिल सके प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह दीक्षित ने कहा कि शिक्षकों को प्रतिदिन 9 से लेकर 10 घंटे ड्यूटी करनी होगी कई शिक्षक पूर्व से बीमार है अभी यदि किसी शिक्षक को कोई दिक्कत आती है तो वह संकट में आ जा सकता है इसलिए हर शिक्षक का बीमा होना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *