परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर, 11 दिन बाद तोड़ा दम

Spread the love

दिल्ली में हसनपुर की छात्रा की मौत परीक्षा देकर लौटते समय बाइक ने मारी टक्कर 11 दिन बाद दम तोड़ा

 

अमरोहा से प्रदीप कुमार गौतम की रिपोर्ट

 

अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र मे एक दर्दनाक हादसा सामने आया है इंटरमीडिएट की छात्र की दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई छात्रा 24 फरवरी को परीक्षा देकर घर लौट रही थी ।

 

फूलपुर गंगेश्वरी निवासी काले खा की 16 वर्षीय बेटी इकरा बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर साइकिल से घर जा रही थी।

 

प्रकाश विर सासात्री इंटर कॉलेज के सामने एक बाइक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी हादसे में इकरा गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

 

परिजन पहले उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया वह 11 दिन तक चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया ।

 

पुलिस ने पिता की शिकायत पर बाइक चालक रहरा निवासी अतुल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है मृतक तीन बहनों और दो भाइयों मे सबसे बड़ी थी उसकी मौत से परिवार मे कोहराम मचा है समीर शकील बहन गुलफसा सना और मां रुखसार का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *