दिल्ली में हसनपुर की छात्रा की मौत परीक्षा देकर लौटते समय बाइक ने मारी टक्कर 11 दिन बाद दम तोड़ा
अमरोहा से प्रदीप कुमार गौतम की रिपोर्ट
अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र मे एक दर्दनाक हादसा सामने आया है इंटरमीडिएट की छात्र की दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई छात्रा 24 फरवरी को परीक्षा देकर घर लौट रही थी ।
फूलपुर गंगेश्वरी निवासी काले खा की 16 वर्षीय बेटी इकरा बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर साइकिल से घर जा रही थी।
प्रकाश विर सासात्री इंटर कॉलेज के सामने एक बाइक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी हादसे में इकरा गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिजन पहले उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया वह 11 दिन तक चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया ।
पुलिस ने पिता की शिकायत पर बाइक चालक रहरा निवासी अतुल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है मृतक तीन बहनों और दो भाइयों मे सबसे बड़ी थी उसकी मौत से परिवार मे कोहराम मचा है समीर शकील बहन गुलफसा सना और मां रुखसार का रो-रो कर बुरा हाल है।