नेपानगर में जयस का होली मिलन समारोह, शिक्षा और अधिकारों पर गूंज उठी आवाज!
बुरहानपुर:- आज जयस ब्लाक नेपानगर के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन नेपानगर नेहरू स्टेडियम में किया गया जिसमें जिले से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के युवा होली मिलन समारोह में शामिल हुए ।
इसमें युवाओं को अपने हक अधिकारों और शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक करने का सुझाव दिया गया है। जयस नेपानगर ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश कनासे के द्वारा बताया है कि आज भी ग्रामीणों क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बहुत ही कमजोर बना हुआ है तथा स्कूलों में प्रयाप्त मात्रा में पीने के पानी की सुविधा भी में नहीं है।
जयस नेपानगर ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश कनासे ने बताया है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासियों के हक अधिकार जिंदा है लेकिन धरातल पर इसे आज भी लागू नहीं किया गया है। जगदीश कनासे के द्वारा बताया है कि आज भी शासन द्वारा पैसा एक्ट कानून, वन अधिकार मान्यता कानून 2006,धरातल पर इसका सही ढंग से पालन नहीं किया जाता है।
इस संबंध में नेपानगर जयस ब्लाक अध्यक्ष जगदीश कनासे, सुरेश जमरा, मास्टर रावत, नानसिंग, गणेश, बिशन, संतोष ,मुन्ना, छगन, TS JADHAV, पप्पू सेलकर, ढाबा कनासे, रितेश अलावे आदि इस बैठक में शामिल हुए।।