भाजपा पार्षदों के आंदोलन
– बुरहानपुर नगर निगम में पहुचे भाजपा दल कर पार्षद निगम के कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, साथ ही निगम के टाइम कीपर पर भी रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है, कार्यवाही ना होने के एवज में दो दिन बाद भाजपा पार्षदों द्वारा किया जाएगा उग्र आंदोलन, प्रेम कुमार साहू कार्यपालन यंत्री पर पूर्व के लगे है ई वाहन खरीदी में 35 लाख रुपये के घोटाले का आरोप, लोकायुक्त और EOW में चल रही है जांच, निगम आयुक्त ने दिया कार्यवाही का आश्वासन।
वॉइस ओवर 01:- बुरहानपुर जिले में नगर निगम में भाजपा पार्षदों ने किया हंगामा निगम आयुक्त को की कार्यापालन यंत्री प्रेम कुमार साहू की शिकायत की गई पार्षदों से किया जाता है दुर्व्यवहार अभद्रता के साथ करते है बात, वही निगम के ही कर्मचारी टाइम कीपर पर भी भवन बनाने वाले लोगो से रिश्वत मांगने का लगाया आरोप, कार्यवाही ना होने की एवज में दो दिन बाद भाजपा पार्षद करेंगे उग्र आंदोलन, निगम आयुक्त को लिखित की गई शिकायत दो दिन का दिया गया अल्टिमेट।
भारत इंगले, भाजपा पार्षद।
– वही जब इस सम्बंध में निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा का पार्षदों द्वारा आरोप लगाया गया है मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
संदीप श्रीवास्तव, निगमायुक्त।