ठेकेदार की दबंगाई
बुरहानपुर जिले के लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार भूपेंद्र चौहान ने इंजीनियर से की मारपीट, ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन रोड निर्माण के एवज में बिल निकालने का बना रहा था दबाव, लैब टेस्ट के बाद सेंपल हुए थे फेल, विभाग ने रोक है बिल।
– बुरहानपुर जिले के ग्राम धामनगांव से नानगांव के लिए पी डब्ल्यू डी विभाग द्वारा रोड का कार्य किया जा रहा है, इस रोड का ठेका बुरहानपुर के स्थानीय ठेकेदार भूपेंद्र चौहान ने लिया इस कार्य की लागत लगभग 5 करोड़ है, किन्तु ठेकेदार द्वारा इस रोड निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिस कारण रोड गुणवत्ताहीन बन रहा है, अभी तक ठेकेदार द्वारा 5 किलो मीटर का रोड निर्माण किया गया है, जिसके बिल निकलना थे किंतु इंजीनियर द्वारा रोड की गुणवत्ता की जाँच लैब में करवाई गई जिसमें रोड गुणवत्ताहीन पाया गया इसी के चलते इंजीनियर ने ठेकेदार का बिल रोक दिया और ठेकेदार भूपेंद्र चौहान को पुनः रोड गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कहा किन्तु ठेकेदार ने दबंगाई दिखाते हुए इंजीनियर पर दबाव बनाने लगा जब इंजीनियर ने बिल निकालने से साफ इंकार कर दिया तो ठेकेदार ने बौखलाहट निकलते हुए इंजीनियर की पी डब्ल्यू डी विभाग परिसर में ही जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद इंजीनियर ने ठेकेदार भूपेंद्र चौहान के खिलाफ शिकारपुरा थाने पहुचकर लिखित शिकायत दर्ज की और शासकीय कार्य मे बाधा का भी आरोप लगाया है क्योंकि जब ठेकेदार ने इंजीनियर के साथ हाथापाई की तब इंजीनियर ड्यूटी पर था और कार्यालय परिसर में ही विवाद हुआ है, अब देखना यह होगा कि क्या ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही होती है या फिर यह अपने रसूखदार होने का फायदा उठाते है।
पदमरेखा श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग।
वही जब इस सबंन्ध मे शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह
पवार से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इंजीनियर द्वारा ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की गई है जिसके आधार पर प्रकरण दर्ज हुआ है, अब देखना यह होगा की क्या पुलिस कार्यवाही करती है या फिर रसूख के आगे नतमस्तक दिखाई देगी पुलिस यह तो आने वाला समय ही बताएगा।