बुरहानपुर पुलिस
बुरहानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शाम के समय की जा रही है सतत फुट पेट्रोलिंग
नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई क्षेत्र में पेट्रोलिंग
सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट न करने का दिया बुरहानपुर की जनता को संदेश
थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिए गए आवश्यक निर्देश
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा सुरक्षा व्यव्स्था को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में शाम में पैदल फुट पेट्रोलिंग करते हुए अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 18/03/2025 को नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल एसडीम बुरहानपुर पल्लवी पौराणिक एवं थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में पैदल फुट पेट्रोलिंग भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान मुख्य चौराहों, बाजार, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों आदि की औचक चैकिंग करते हुए आगामी त्योहारों के चलते थाना क्षेत्र में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
पुलिस की बुरहानपुर नागरिकों से अपील
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।