जिला बुरहानपुर
गुमशुदा बालिका को देखकर परिवार के चेहरे पर आई खुशी
बुरहानपुर पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक/बालिकाओं हेतु जारी सफलतम प्रयास
पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालक को सकुशल परिवार के सुपुर्द किया।
चौकी धुलकोट पुलिस द्वारा 01 वर्ष वर्ष से गुम बालक को खोजकर परिवार से मिलाया।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह, कनेश एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में बालक /बालिका सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में समस्त थाना/चौकी द्वारा गुम बालक बालिकाओं, महिलाओं की दस्तयाबी की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
जिसमें बुरहानपुर पुलिस द्वारा गुम बालक, बालिकाओं/महिलाओं को साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र से पता कर राज्य से एवं राज्य के बाहर के शहरों से दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया जा रहा है।
थाना निम्बोला के एक वर्ष पुराने अपराध क्रमांक 368/24 धारा 363 भादवि मे गुमशुदा की तलाश हेतु चौकी प्रभारी धुलकोट प्रभारी कमल मोरे एवं प्रधान आरक्षक संतोष दोगने द्वारा अपर्हता बालक को दस्तयाब कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया |