बुरहानपुर पुलिस का सराहनीय प्रयास: एक साल से गुमशुदा महिला को परिजनों से मिलाया

Spread the love

जिला बुरहानपुर

 

 

गुमशुदा महिला को देखकर परिवार के चेहरे पर आई खुशी

 

बुरहानपुर पुलिस द्वारा “महिला सुरक्षा “हेतु जारी सफलतम प्रयास

 

पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा महिला हो को सकुशल परिवार के सुपुर्द किया

 

चौकी धुलकोट पुलिस द्वारा 01 वर्ष वर्ष से गुम महिला को खोजकर परिवार से मिलाया

 

महिला सम्मान एवं स्वतन्त्रता हेतु जारी अभियान अंतर्गत बुरहानपुर पुलिस द्वारा गुम बालिकाओं/महिलाओं को महाराष्ट्र राज्य से की दस्तयाबी

 

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह, कनेश एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

 

इसी क्रम में *महिला सम्मान सुरक्षा* एवं स्वतन्त्रता हेतु जारी समस्त थाना/चौकी द्वारा गुम बालक बालिकाओं,महिलाओं की दस्तयाबी की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसमें बुरहानपुर पुलिस द्वारा गुम बालिकाओं/महिलाओं को साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र से पता कर राज्य से एवं राज्य के बाहर के शहरों से दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया जा रहा है।

 

थाना निंबोला में गुम इंसान क्रमांक 39/24 में गुमशुदा की तलाश हेतु थाना प्रभारी निम्बोला राहुल कामले, चौकी धुलकोट प्रभारी कमल मोरे के द्वारा बनाई गई टीम में प्र आर 398 इमरान खान द्वारा भूरी बाई पिता जंगलिया उर्फ जगन जाती भिलाला उमर 23 वर्ष निवासी ग्राम बदनापुर चौकी धूलकोट थाना निंबोला जिला बुरहानपुर को महाराष्ट्र के जिला सांगली के थाना कुर्लप से दस्तयाब कर उसकी राजी मर्जी से उसके पति किरण पिता संतान जाती डिसोजा उमर 44 वर्ष निवासी ग्राम योगोड़ा तालुका हालियाद जिला कारवार राज्य कर्नाटक हाल पता चेकुरडे मालवाड़ी थाना कुर्लप जिला सांगली के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *