बुरहानपुर पुलिस ने कुख्यात अंतर-राज्यीय बदमाश शेख भूरा पर NSA की कार्रवाई

Spread the love

जिला बुरहानपुर

 

 

थाना गणपति नाका पुलिस द्वारा सनसनी खेज मर्डर केश के कुख्यात अंतर-राज्यीय आरोपी शेख भूरा पिता शेख बशीर के विरूध्द की गई रासुका की कार्यवाही

 

कानून व्यवस्था एवं लोकशांति बनाए रखने के उद्देश्य से थाना गणपतिनाका के आदतनअंतर-राज्यीय अपराधी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत की गई कार्यवाही

 

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों में कानून व्यवस्था एवं लोकशांति बनाए रखने हेतु गणपति नाका पुलिस द्वारा अंतर-राज्यीयकुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गई ।

 

कुख्यात अंतर- राज्यीय बदमाश शेख भूरा पूर्व में थाना शाहपुर वार्ड क्रमांक 5 हाल निवासी लोहार मंडी नाले के पास थाना गणपति नाका

निवासरत था। आरोपी- शेख भूरा पिता शेख बशीर उम्र 47 वर्ष निवासी लोहार मंडी नाले के पास थाना गणपतिनाका का कुख्यात, अंतर-राज्यीय बदमाश होकर वर्ष 2014 से अपराध मे संलिप्त होकर आरोपी के विरूध्द

 

थाना शाहपुर मे कुल 01 अपराध जिसमे अवैध वसूली मारपीट लडाई झगडा के अपराध पंजिबध्द है।

 

थाना शिकारपुरा मे कुल 02 मारपीट लडाई झगडा, अवैध शराब बेचे ने के अपराध पंजिबध्द है।

 

थाना गणपतिनाका मे कुल 03 अपराध लडाई झगडा मारपीट, अवैध शराब बेचने ,हत्या के अपराध पंजिबध्द है।

 

अनावेदक द्वारा *महाराष्ट्र राज्य* में 03 अपराध दर्ज है जिसमें जिला जलगांव के थाना मुक्ताईनगर एवं जामनेर मैं हथियार दिखाकर लूट करने की कोशिश एवं रेलवे भुसावल जीआरपी में चोरी का अपराध पंजीबद्ध है।

 

इस प्रकार अनावेदक के विरूध्द कुल 09 अपराध पंजिबध्द है। आरोपी अभी थाना गणपति नाका में कुछ दिन पहले हत्या के प्रकरण में जिला जेल खंडवा में बंद है।

 

इसके अपराधो के कारण जिला बुरहानपुर तथा आस-पास के जिले व राज्य के लोग इससे अत्यधिक भयभीत थें जिससे राज्य की सुरक्षा को खतरा हो गया था। आरोपी गंभीर आपराधिक दुष्कृत्य करते हुये लोक एवं सामाजिक व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर रहा था | जिससे आमजनो में हर समय लोक परिशांन्ति भंग होने का भय व्याप्त रहता था |

 

इसके समाज विरोधी क्रियाकलापों को नियंत्रण में रखने के लिये पूर्व में भी इस के विरूध्द कार्यवाही की गई थी| परंतु इसकी गतिविधियों पर नियंत्रण नही हो रहा था। ऐसी स्थिति मेें कुख्यात, अंतर-राज्यीय बदमाश के दुस्साहसिक आपराधिक कृत्यो के परिणाम स्वरुप हमेशा ही जिला बुरहानपुर शहर व आस पास के जिले व अन्य राज्य महाराष्ट्र की लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न होने की प्रबल संभावना बनी रहती थी।

 

अनावेदक के विरूध्द थाना गणपति नाका पर हत्या का प्रकरण पजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर जेल खंडवा में भेजा गया है।

 

अनावेदक की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु कुख्यात, अंतर-राज्यीय बदमाश शेख भूरा पिता शेख बशीर*के विरुद्ध जिला बुरहानपुर पुलिस द्वारा रा.सु.का की कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *