//बुरहानपुर पुलिस//
खकनार पुलिस व्दारा अवैध गौवंश करने वालो पर बड़ी कार्यवाही करते हुये 04 गौवंश एक पिकअप वाहन जप्त किया।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम झारीखेडा थाना खालवा तरफ से एक पिकअप वाहन में गौवंश भरकर वध हेतु महाराष्ट्र तरफ ले जाने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर चौकी देडतलाई से प्रआर 615 शिवनारायण पाल आर 550 जय मालवीय को हमराह फोर्स के चौकी के सामने बैरिकेट लगाकर चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया।
थोडी देर बाद एक पिकअप वाहन क्रमांक MP12GA2501 आते दिखा जिसे फोर्स की मदद से रोक चालक से उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम सुभाष पिता दादु कास्डेकर उम्र 21 साल निवासी परेठा एवं साईड में बैठे व्यक्ति से नाम पता पुछते अपना नाम सुनिल पिता श्रीराम बोध्द उम्र 54 साल निवासी दापोरा का होना बताया।
पिकअप वाहन को चैक करते उसमे 04 नग गौवंश कुरता पूर्वक भरे पाये गये। आरोपियो का कृत्य धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश अधि. 11 (घ) पशु कुरता अधि. का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
.*गिरफ्तार आरोपी* :-
*.1 सुभाष पिता दादु कास्डेकर उम्र 21 साल निवासी परेठा*
. सुनिल पिता श्रीराम बोध्द उम्र 54 साल निवासी दापोरा*
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि मोहनलाल गन्नोरे, प्रआर 615 शिवनारायण पाल, आर 550 जय मालवीय, आर 145 आयुश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।