बुरहानपुर//मध्य प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है जब केंद्र सरकार ने सांसद का वेतनऔर केंद्र कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2% बढ़ा दिया गया है तो राज्य सरकार राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता क्यों नहीं बढ़ा रही ।
जिसके कारण प्रदेश के 7:30 लाख कर्मचारी अधिकारी और पेंशनधारियों में आक्रोश है नाराजगी है संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी ठाकुर संजय सिंह गहलोत डॉक्टर अशफाक खान, धर्मेंद्र चौकसे ,अरविंद सिंह ठाकुर, अनिल बाविस्कर, हेमंत सिंह ,बृजेश राठौर अत्ताउल्लाह खानका कहना है कि जब भी केंद्र सरकार महंगाई भत्ता बढ़ती है तो राज्य सरकार द्वारा यह वादा किया गया है कि मध्य प्रदेश में सरकार भी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता केंद्र के समान दिया जाएगा।
लेकिन बार-बार विलंब के कारण कर्मचारियों को महंगाई भत्ते समय पर नहीं मिल पाता एवं उसका एरियाज भी नहीं मिलता जिसके कारण आर्थिक रूप से प्रभावित होते हैं विदित हो की केंद्र सरकार द्वारा55% महंगाई भत्ता किया गया है और राज्य सरकार अभी भी 50% महंगाई भत्ते के अनुसार वेतन दे रही है।
जिसके कारण वर्तमान कर्मचारियों/ अधिकारियों के साथ-साथ पेंशन धारी कर्मचारी को आर्थिक रूप से तकलीफ होती है जो पेंशन स्कीम की श्रीमती प्रमिला सगर कल्पना पवार ने सरकार से निवेदन किया है की तुरंत पुराण 55% के हिसाब से वेतन एवं पेंशन प्रदान की जाए।