बुरहानपुर में ‘स्कूल चलें हम’ अभियान का शुभारंभ, शाला प्रवेशोत्सव बना यादगार पल!

Spread the love

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक शाला खैराती बाजार में‘स्कूल चलें हम’ अभियान – शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 

 

बुरहानपुर:- मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की शासकीय उर्दू शाला खैराती बाजार में ‘स्कूल चलें हम’ अभियान – शाला प्रवेशोत्सव 2025 – 26 को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रथम दिन आए बच्चों को पुष्पमाला पहनाकर चॉकलेट, के साथ पेन वितरित कर बच्चो को शिक्षा सत्र से जोड़कर शिक्षा बच्चों का प्राथमिक व मूलभूत अधिकार है ।

 

समझाकर प्रतिदिन अवकाश का दिन छोड़कर स्कूल आने को कहा। शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को बताया शाला में जब बच्चा पहली बार प्रवेश (दाखिला) लेता है तो उसके लिए व हमारे लिए वह दिन उत्सव से कम नहीं होता है।

 

बच्चों के प्रवेश दिवस को यादगार बनाने के लिए शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन शहनाज अंसारी के साथ साथ प्राचार्य अनीस अहमद, शाला प्रभारी शकील अहमद, स्टाफ सदस्य रिहाना फरत शमशाद परवीन, फहमीदा अंसारी, ज्योति तायड़े के साथ पालकगण – जन प्रतिनिधी उपस्थित रहे।

स्कूल चले अभियान’-प्रवेशोत्सव 2025 की यादगार के रूप में मनाया गया।

शहनाज अंसारी ने बताया शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ प्रिंसिपल का मुख्य उद्देश्य है कोई भी बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें, उनकी शाला में नियमितता एवं शिक्षा का जुड़ाव बना रहे बच्चे रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसी को ध्यान में रखते हुए ‘स्कूल चलो अभियान’ चलाया जा रहा है।

 

बच्चों को स्कूल जाने के लिए एवं शाला में सतत नियमितता एवं रूचि रखने हेतु शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये गए है। इस प्रकार के आयोजन विभिन्न अवसरों पर किए जाते है। जिससे बच्चों का जुड़ाव बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *