बुरहानपुर//नगर परिषद् शाहपुर का 36,99,81,244 रू. का बजट स्वीकृत।
नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती साधना वीरेन्द्र तिवारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित आय व्यय बजट प्रस्तुत किया गया ! बजट पर विस्तृत चर्चा कर अनुमानित आय राशि रु. 36,99,81,244 एवं व्यय 36,99,68,916 होकर 12328 रूपये की बचत का बजट परिषद् के साधारण सम्मलेन में सर्व सम्मति से पारित हुवा, बजट नगर की मुलभुत आवश्यकताओं एवं विकास को ध्यान में रखते हुवे तैयार किया गया है जो नगर के चहुमुखी विकास में कारगर साबित होंगा! बजट में नगर की जनता पर किसी भी प्रकार का नया कर आरोपित नहीं किया गया और ना ही किसी प्रकार से कर में वृद्धी की गई है !
जल गंगा सवर्धन अभियान अंतर्गत ग्रीष्म रुतु को देखते हुवे नगर में 4 स्थानों नाचनखेड़ा फाटा, बस स्टैंड क्षेत्र, बम्भाडा फाटा, कोदरी क्षेत्र पर अस्थाई सार्वजनिक प्याऊ की स्थापना अध्यक्ष श्रीमती साधना वीरेन्द्र तिवारी एवं परिषद् पदाधिकारियों के हस्ते की गई! साथ ही नगर में स्वच्छता में जन भागीदारी तथा सहयोग हेतु नगरवासियों से अनुरोध किया गया !
अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र तिवारी द्वारा उपस्थित परिषद् पदाधिकारियों को निर्माणाधीन, प्रचलित विकास कार्य एवं प्रारम्भ होने वाले कार्य उपयोगित जल प्रबंधन कार्य, स्टेडियम निर्माण, धामनगाव रोड, नाचनखेडा रोड पेवर ब्लॉक कार्य एवं नगर में शीघ्र प्रारम्भ होने वाले जल आवर्धन योजना से अवगत कर जानकारी दी|
इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी, पार्षद श्रीमती उषाबाई वासुदेव दौड़े, श्री अशोक सीताराम निकम, श्री किशोर देशमुख, श्री जब्बार खा, श्रीमती प्रमिलाबाई विनोद चौधरी, श्री कैलाश असेरकर, श्री अरुण चौधरी, श्रीमती दीपाली पंकज राउत, श्रीमती दीपाली मुकेश बुनगाल, श्रीमती ज्योत्सना विष्णु महाजन, शेख साकिर शेख हाजी, शेख ताजुद्दीन शेख युसूफ श्री पवन बडोले, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गोपाल चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि श्री विजय दौड़े, श्री पंकज राउत, श्री मुकेश बुनगाल, श्री विष्णु महाजन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप चौहान, उपयंत्री सौरभ वर्मा, लेखापाल जगन्नाथ महाजन, श्रीमती प्रतिभा काले, श्रीमती भारती महाजन, रतनसिंग रावत, अभिषेक जवरे, हिमांशु पाटिल, वसंत महाजन, चेतन महाजन, राजू महाजन, रविन्द्र ससाने नगर परिषद् के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे!