जबलपुर–पुणे ट्रेन का बुरहानपुर स्टेशन पर प्रथम ठहराव
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, चालक दल का किया स्वागत*
– सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से संसदीय क्षेत्र में 10 वी ट्रेन का मिला स्टॉपेज
– भाजपा के स्थापना दिवस पर ट्रेन स्टॉपेज की मिली सौगात
– महापौर, पूर्व महापौर-जिलाध्यक्ष भी रहे मौजूद
बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर एक और ट्रेन के स्टॉपेज की सौगात मिली है। रविवार को जबलपुर-पुणे विशेष ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची सांसद ने रेल चालक दल का शॉल-श्रीफल से स्वागत कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पुणे की और रवाना किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल,पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिलीप श्रॉफ, जनप्रतिनिधिगण, नगरवासी,रेलवे संघर्ष समिति के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे। सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से उनके कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र के खंडवा- बुरहानपुर के रेलवे स्टेशन पर 10 वी ट्रेन के स्टॉपेज की सौगात मिली है। सांसद ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार व्यक्त किया ।
*स्टूडेंट्स तथा अधिवक्ताओं को होंगी सुविधा*
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की सक्रियता से एक और खंडवा लोकसभा में विकास कार्यों को स्वीकृति मिल रही है तो दूसरी और ट्रेनों को स्टॉपेज दिलाने का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में रेल मंत्रालय से मिली स्वीकृति अनुसार पुणे- जबलपुर साप्ताहिक ट्रेन क्र 02131 (डाउन) जो बुरहानपुर में सोमवार को रात 8.31 बजे आयेंगी तो वही जबलपुर-पुणे ट्रेन क्रमांक 02132(अप) रविवार को रात 8.45 बजे बुरहानपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन के स्टॉपेज से बुरहानपुर के जो विद्यार्थी पुणे में पढ़ते हैं या नौकरी करते हैं उनके लिए साथ ही जबलपुर हाईकोर्ट में न्यायालयीन कार्य से जाने वाले बुरहानपुर के अधिवक्ताओं सहित नागरिकों को अत्यधिक सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटील अपने संसदीय क्षेत्र के स्टेशनो पर ट्रेनो के स्टॉपेज को लेकर सतत प्रयास कर रहे हैं।
*सांसद के प्रयास से अब तक इन ट्रेनों को मिला स्टॉपेज*
*खंडवा स्टेशन पर मिले स्टॉपेज*
1➖ ट्रेन संख्या 19483/84 अहमदाबाद बरौनी दिनांक 6 मार्च 23 को स्टॉपेज मिला ।
2➖ ट्रेन संख्या 12171/72 लोकमान्य तिलक हरिद्वार दिनांक 9 अक्टूबर 23 को स्टॉपेज मिला।
3➖12751/52 हुजूर साहेब नांदेड़ जम्मू दिनांक 13 अक्टूबर 23 स्टॉपेज मिला।
4➖ट्रेन संख्या 2455/56 साईनगर शिर्डी कालका का स्टॉपेज की घोषणा की ।
5➖ट्रेन संख्या 07621/22 हुजूर साहब नांदेड़ निजामुद्दीन साप्ताहिक
*बुरहानपुर स्टेशन पर मिले स्टॉपेज।*
1➖12167/68 लोकमान्य तिलक बनारस दिनांक 6 मार्च 23 को स्टॉपेज मिला।
2➖ ट्रेन संख्या 19483/84 अहमदाबाद बरौनी दिनांक 10 अक्टूबर 23 को स्टॉपेज मिला।
3➖ ट्रेन संख्या 22967/68 अहमदाबाद प्रयागराज दिनांक 12 अक्टूबर 23 को स्टॉपेज मिला।
4➖ ट्रैन संख्या 12719/20 जयपुर हैदराबाद द्वि साप्ताहिक
5➖ ट्रैन संख्या 02131/32 जबलपुर -पुणे