बुरहानपुर पुलिस
अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही।
आरोपी के कब्जे से 18 हस्तनिर्मित पिस्टल, 14 मेग्जीन एवं एक मोबाईल फोन कुल कीमती 398000/- की जप्ती की गई।
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अवैध हथियार पर कार्रवाई करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे।
निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 06/04/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को अवैध हथियार तस्करो के संबंध में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक जाधव, उनि शिवपाल सरयाम, प्रधान आरक्षक शादाब अली, निखिलेश, आरक्षक जितेन्द्र, सुनिल, गोविन्दा, गोलुखान, संदीप के साथ मुखबीर की सुचना पर कुंडिया नाला फाटा मैन रोड यात्री प्रतिक्षालय के पास पहुंचे जहा बताये गये हुलिये का एक व्यक्ति दिखा जिसे फोर्स की मदद से पकडा नाम पता पुछते अपना नाम राजु पिता जयप्रकाश जाति बालमिकी उम्र 38 साल निवासी हातमपुर शेखपुरा थाना चाँदपुर जिला बिजनौर का होना बताया। आरोपी के बेग को चैक करते उसमें 18 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल, 14 खाली मेग्जीन एक मोबाईल फोन कूल किमती 398000/- की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वापसी पर आरोपी के विरुध्द थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 165/2025 धारा 25 (1-B) (a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया। आरोपियो से अवैध हथियारों के संबंध मे पुछताछ करने पर *अरविन्दसिंह पिता राजपालसिंह सिकलीगर निवासी पाचौरी* से उक्त सामग्री खरीदना बताया जिसकी तलाश जारी है। आरोपी से हथियारो एवं अरविन्दसिंह निवासी पाचोरी के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
आरोपी *राजु पिता जयप्रकाश जाति बालमिकी उम्र 38 साल निवासी हातमपुर शेखपुरा थाना चाँदपुर जिला बिजनौर के विरूद्ध पंजीबद्ध अपराध*
01.अप. क. 510/2017 धारा 398,401
भादवि 25 आर्म्स एक्ट थाना रोहतक जिला हरियाणा/लुट/डकैती की तैयारी
02.अप. क. 453/2020 धारा 307,399
,402,411,414,420,4 68 भादवि थाना चाँदपुर जिला बिजनौर उ.प्र./हत्या का प्रयास/डकैती की तैयारी
03.अप. क.457/2020 धारा 3,25 आर्म्स एक्ट चाँदपुर जिला बिजनौर उ.प्र./अवैध हथियार
01.राजु पिता जयप्रकाश जाति बालमिकी उम्र 38 साल निवासी हातमपुर शेखपुरा थाना चाँदपुर जिला बिजनौर (उ.प्र.)
जप्त समाग्री
18 अवैध देशी पिस्टिल कीमती 360000/-, 14 खाली मेग्जीन कीमती 28000/-, एक मोबाईल फोन किमती 10000/- कुल कीमती मनुका 398000/-
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि शिवपाल सरयाम, सउनि तारक अली, प्रआर शादाब अली, निखिलेश जगताप, मेलसिंह सोलंकी, आरक्षक जितेन्द्र चौहान, सुनिल धुर्वे, गोविन्दा मुजाल्दे, गोलू खान, मंगल पालवी, विजेन्द्र देवल्ये, संदीप कास्डे, सायबर सेल से आरक्षक दुर्गेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।