एएसपी अंतर सिंह कनेश ने किया जनरल परेड का निरीक्षण, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित”

Spread the love

जिला बुरहानपुर

 

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश ने किया जनरल परेड का निरीक्षण

 

उत्कृष्ट टर्नआउट वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को किया पुरस्कृत कर किया प्रोत्‍साहित

 

पुलिस विभाग में परेड को अनुशासन की जड़ माना जाता है, इसलिये पुलिस के लिये नियमित साप्‍ताहिक परेड कराई जाती है । परेड से पुलिस फोर्स का न केवल अनुसाशन अच्‍छा होता है बल्कि इसके साथ ही उनमें टीम वर्क के रूप में कार्य करने की क्षमता बड़ती है एवं शरीरिक व मानसिक रूप से स्‍वास्‍थ भी रहते है |

 

इसी तारतम्‍य में आज  रेणुका पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउण्‍ड पर जनरल परेड का आयोजन किया गया ।

 

 

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश द्वारा परेड की सलामी उपरांत प्लाटून वार परेड निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का टर्न आउट देखा गया एवं अच्‍छे टर्नआउट वाले पुलिस कर्मियों को पुरूष्‍कृत कर प्रोत्‍साहित किया गया तो कमी वालों को सुधार करने की समझाइश दी गई ।

 

 

तत्‍पश्‍चात प्‍लाटून कमांडरों द्वारा अपने-अपने प्‍लाटून को एकल रूप से परेड अभ्‍यास कराया गया । इस बीच श्रीमान द्वारा पुलिस के शासकीय वाहनों का भी निरीक्षण किया गया ।

 

 

रक्षित निरीक्षक बुरहानपुर श्री सुनील दिक्षित, सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर ने परेड का संचालन किया।अंत में मार्चपास्ट कर परेड का समापन हुआ ।

 

 

परेड समापन उपरांत श्रीमान द्वारा पुलिस लाईन में दरबार लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों की विभिन्‍न समस्‍याओं को सुनकर उनका नियमानुसार निराकरण किया गया ।

 

जनरल परेड में पुलिस लाईन का बल, समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, थानो का बल एम.टी शाखा, थाना यातायात, थाना अजाक, के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए |

 

श्रीमान द्वारा कहा कि परेड करने से पुलिस कर्मियों में टीम वर्क की भावना बढ़ती हैं और पुलिस कर्मियों की कार्यकुशलता एवं अनुशासन में सुधार आता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *