लोकतंत्र की रक्षा को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Spread the love

बुरहानपुर//कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं के ऊपर नियमों के विरुद्ध जाकर प्रवर्तन निदेशालय की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के विरोध में एवं न्याय और लोकतंत्र की रक्षा का निवेदन करते हुए।

 

 

जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के नेतृत्व में आज महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन नारेबाजी और विरोध – प्रदर्शन दर्ज कराते हुए अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर को सौपा गया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक ने कहा कि 2014 से लगातार यह देखा जा रहा है।

 

 

कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी एजेंसियों का मनमाना उपयोग किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि यह एक राजनीतिक हथियार के रूप में एजेंसियों को प्रयोग करने की रणनीति है।

 

कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ खड़ा है और हम ऐसी दुर्भावनापूर्ण राजनीतिक कार्यवाही का सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेंगे।

 

 

उक्त विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक, हमिद काजी, उत्तम पाल सिंह पुरनी, रविंद्र महाजन, ठाकुर सुरेंद्र सिंह, अजय रघुवंशी, किशोर महाजन, इंद्रसेन देशमुख, अनीता अमर यादव, रामकिशन पटेल, अकिल औलिया, इनाम अंसारी, मीनाक्षी महाजन, सरिता भगत, रामभाऊ लांडे, हंसराज पाटिल, तसनीम मर्चेंट, डॉक्टर तारीक, अजय उदासीन, फरीद काजी, अमर यादव, इस्माइल अंसारी, गौरी शर्मा, हर्षित सिंह ठाकुर, सलीम कॉटनवाला, अहफ़ाज़ मीर, शाहिद बंदा, हामिद डायमंड, आरिफ खान, जहीर अब्बास, आसिफ खान, जहीर अब्बास, विनोद मोरे, अजय बालापुरकर, फहीम हाशमी, बाबा ट्रॉली, मुकेश बुनगाल, कैलाश आसरेकर, चुन्नू सेठ, शैली किर, कमलेश शाह, डा. इमरान खान, राजेश भगत, निखिल खंडेलवाल, उबैदुल्लाह, देव ठाकुर, साजिद अंसारी, मुशर्रफ़ खान, जिया अंसारी, आरिफ मैकेनिक, वसीम बक्श, नजीर अंसारी, सौराब कुरैशी, गुलाम भाई, मोहम्मद मर्चेंट, प्रमोद कुमार जैन, अरुण महाराज जोशी, शेख रुस्तम, रियाज उल हक अंसारी, हेमंत पाटील, रफीक मंसूरी, औजेर अंसारी, भावेश सिंह तोमर, शहजाद नूर, असलम खान, कैलाश पाटिल, दीपक जंगले, इंजमाम बक्श, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *