बुरहानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार तस्कर गिरोह धरा, 3 देसी पिस्टल और बाइक जब्त, मास्टरमाइंड लक्की भी गिरफ्तार!

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

 

 

अवैध हथियार तस्करो के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही ।

 

.*आरोपियो के कब्जे से 03 हस्तनिर्मित पिस्टल, एक मोटर सायकल कुल कीमती 75000/- की जप्ती की गई ।*

 

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

 

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।

 

दिनांक 20/04/2025 को थाना प्रभारी खकनार अभिषेक जाधव को अवैध हथियार तस्करो के संबंध में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पाचोरी तरफ से दो व्यक्ति अवैध हस्तनिर्मित पिस्टल लेकर आने वाले है, सूचना पर उनि शिवपाल सरयाम, उनि रामेश्वर बकोरिया, आरक्षक सुनिल, गोलुखान, अमर कास्डे के साथ मुखबीर की सुचना पर गुरू गोविन्दसिंह स्कूल के पास पहुंचकर नाकाबंदी किया ।

 

ग्राम पाचोरी तरफ से एक मोटर सायकल पर दो व्यक्ति आते दिखे जिन्हे फोर्स की मदद से रोका उनका नाम पता पुछते अपना नाम राजु पिता आनन्दा चौधरी जाति तैली उम्र 47 साल निवासी गांधी चौक रावेर महाराष्ट्र तथा दुसरे नें संतोष पिता गोंडु चंदनकर जाति गोलाटी उम्र 47 साल निवासी ग्राम लोनी थाना लालबाग बुरहानपुर का होना बताया ।

 

आरोपियो की तलाशी लेते आरोपी संतोष के कमर में 2 हस्तनिर्मित पिस्टल मिले । उक्त दो हस्तनिर्मित पिस्टल व एक मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । वापसी पर आरोपियो के विरुध्द थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 200/2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया । आरोपियो से अवैध हथियारो के संबंध मे पुछताछ करने पर लक्की उर्फ लखबिन्दर सिकलीगर निवासी पांगरी से उक्त पिस्टल खरीदना बताया ।

 

 

आज दिनांक 21/04/2025 को मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त होने पर आरोपी लक्की उर्फ लखबिन्दर सिकलीगर निवासी पांगरी को घेराबन्दी कर पांगरी फाटे से गिरफ्तार किया गया ।

 

आरोपी लक्की से पुछताछ करते अपने मेमो बताया कि आरोपी संतोष व राजु को 02 हस्तनिर्मित पिस्टल देकर 01 पिस्टल पाचोरी जंगल में छुपाकर रखना बताया । आरोपी लक्की की निशादेही पर पाचोरी के जंगल 01 हस्तनिर्मित पिस्टल जप्त किया गया । आरोपियो से हथियारो के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।

 

आरोपी संतोष पिता गोंडु चंदनकर जाति गोलाटी उम्र 47 साल निवासी ग्राम लोनी थाना लालबाग बुरहानपुर के विरूद्ध अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं आर्म्स एक्ट के कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध है।

 

आरोपी

 

01.राजु पिता आनन्दा चौधरी जाति तैली उम्र 47 साल निवासी गांधी चौक रावेर महाराष्ट्र।

 

02.संतोष पिता गोंडु चंदनकर जाति गोलाटी उम्र 47 साल निवासी ग्राम लोनी थाना लालबाग बुरहानपुर

 

03.लक्की उर्फ लखबिन्दर उर्फ लखबीरसिंह पिता अकालसिंह सिकलीगर उम्र 25 साल निवासी पागंरी

 

जप्त समाग्री

 

*03 अवैध देशी पिस्टिल कीमती 60000/-, एक मोटर सायकल किमती 15000/- कुल कीमती मश्रुका 75000/*

 

महत्वपूर्ण भूमिका

 

निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि शिवपाल सरयाम, उनि रामेश्वर बकिरोया, उनि बी.एल. मंडलोई, प्रधान आरक्षक शादाब अली, मेलसिंह सोलंकी, आरक्षक सुनिल धुर्वे, गोलु खान, अमर कास्डे, विजेन्द्र देवल्ये, की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *