महिलाओं एवं बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर महिला कांग्रेस बुरहानपुर ने प्रदर्शन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन !
बुरहानपुर नि.प्र. ÷ मध्य प्रदेश में महिलाओं बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं से दिनों दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है घटनाओं को लेकर के महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के निर्देशन में मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय विभा पटेल के कुशल नेतृत्व में महिला कांग्रेस बुरहानपुर में प्रदर्शन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा है ।
ज्ञापन सौपने के पहले महिलाओं ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया एवं धरना देते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि मध्य प्रदेश के साथ-साथ रीवा एवं मऊगंज जिले में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ प्रतिदिन जघन्य अपराध दुष्कर्म की सामूहिक घटनाएं सामने आ रही है ।
पूरे मध्य प्रदेश में महिला अपराधों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है पूरे प्रदेश में सरकार के ऊपर आक्रोश व्याप्त है नारी शक्ति इस सरकार से भयभीत हो रही है , आने वाले समय में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम जनता करेगी , महिलाओं एवं बच्चियों के ऊपर दुष्कर्म एवं छेड़खानी की घटनाएं आए दिन सुर्खियो में बनी रहती है l
आए दिन कोई न कोई घटनाए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया में सामने आ ही जाती हैं l मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में बुरहानपुर में महिला कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा हैं।
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष सरिता भगत ने मोहन यादव के ऊपर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरे मध्य प्रदेश में महिलाओं बच्चियों के साथ जघन्य अपराध किये जा रहे हैं कोई देखने सुनने वाला नहीं है।
मध्यप्रदेश में रोज बलात्कार डकैती लूट की घटनाएं आम बात हो गई है , कुपोषण में मध्य प्रदेश नंबर वन में है यह सरकार झूठी घोषणाएं करने पर माहिर है l
महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं वहीं महिला कांग्रेस बुरहानपुर की जिला अध्यक्ष सरिता भगत ने मध्यप्रदेश में महिलाओं के ऊपर बढ़ते हुए अपराधों के विषय में चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि यहां पर कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है महिलाएं एवं बच्चियां डर-डर कर घर से बाहर निकलने पर मजबूर हो गई है कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है l
सरकार द्वारा अपनी पीठ थपथपा कर झूठी वाहवाही लूटी जाती है l इस अवसर पर प्रमुख रूप से मीरा चौहान , पुष्पा राठोड , ज्योति महाजन , वन्दना राठोर , रश्मि शाह , पार्षद अजय बलापुरकर ,इंदुबाई , शेख रुस्तम , प्रदेश महासचिव मुशर्रफ खान , पूर्व पार्षद के डी पटेल , असलम खान , श्रीकृष्ण सुखवानी के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे !