बुरहानपुर पुलिस
.*अवैध शराब परिहवन के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही ।*
.*थाना खकनार व्दारा कार्यवाही करते 44 पेटी (452.76) लीटर अंग्रेजी शराब, एक स्वीफ्ट डिजायर कार जप्त की गई ।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । श्रीमान के निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 23/04/2025 को थाना प्रभारी खकनार अभिषेक जाधव को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की खंडवा तरफ से एक स्वीफ्ट डिजायर कार में अवैध शराब भरकर तुकईथड तरफ आने वाली है।
सूचना पर अमल करते हुये सउनि अशौक चौहान, सउनि तारक अली, प्र.आर. अमित अवस्थी, आर. विजेन्द्र, आर. जय मालवीय को चौकी देडतलाई के सामने नाकाबंदी करने हेतु रवाना किया गया । नाकाबंदी कर बताये स्वीफ्ट डिजायर कार का इंताजर करते रहे । कुछ समय बाद एक स्वीफ्ट डिजायर कार आते दिखी जो पुलिस की नाकाबंदी देखकर अपनी कार को खेतो की तरफ भगाकर ले गया आगे रास्ता नही होने से कार चालक अपनी कार को मौके पर छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया ।
फोर्स की मदद से कार को चैक करते कार के अन्दर सीट व पीछे डिक्की में ऑफिसर, च्वाईस कंपनी बडी बॉटल की 04 पेटी, च्वाईस कंपनी क्वार्टर की 05 पेटी, गोवा कंपनी क्वार्टर की 15 पेटी, लिमोन्ट कंपनी की बीयर केन की 20 पेटी कुल 44 पेटी किमती 228070/- की मिले ।
मौके से उक्त शराब एवं स्वीफ्ट डिजायर कार किमती 150000/- की जप्त किया गया । अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 203/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी व्दारा उपयोग किये गये कार के नंबर चैक करते फर्जी नंबर प्लेट लगा होना पाया गया ।
अज्ञात आरोपी, जप्त शुदा अवैध शराब एवं वाहन के संबंध में विवेचना की जा रही है।
*जप्ति*
*अवैध शराब की कुल 44 पेटी (452.76) लीटर अंग्रेजी शराब किमती 228070/-,एक स्वीफ्ट डिजायर कार किमती 150000/- कुल किमती 378070/- के जप्त की गई*
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि अशोक चौहान, सउनि तारक अली, प्रधान आरक्षक अमित अवस्थी, शादाब अली, मेलसिंह सोलंकी, आरक्षक विजेन्द्र देवल्ये, जय मालवीय, मंगल पालवी, गोलुखान, सुनिल धुर्वे, संदीप कास्डे, शुभम पटेल की सराहनीय भूमिका रही।