सकल हिंदू समाज ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर आतंकवाद का किया विरोध
माधव नायक की रिपोर्ट
खरगोन /झिरण्या
22 मार्च को जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुवा आतंकी हमला जिसमे आतंकवादीयों ने धर्म पूछा और हिंदू बताने पर 27 सें 30 निर्दोष हिंदूवो कि गोलि मारकर निर्मम हत्या कर दी। जिसके विरोध मे आज खरगोन जिले के झिरण्या मुख्यालय मे सकल हिंदू समाज जनों द्वारा संत सेवालाल महाराज चौराहे पर आतंकवाद के विरोध मे पाकिस्तान,आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध किया गया। सकल हिंदू समाज ने आक्रोषित होकर आतंकवाद मुर्दाबाद,पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर पाकिस्तान के पुतले को जूते चप्पल कि माला पहनाकर पुतला दहन कर विरोध जताया पहलगाम मे आतंकवादीयों कि इस कायराना हरतक सें हर एक भारत वाशियो मे आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। निर्दोष हिंदू वो की हत्या सें हर एक की आंखे नम हैं। सभी ने मोदी जी सें गुहार लगायी है की वे जल्द सें जल्द आतंकवाद के खिलाफ शक्त कार्यवाही की जाए।
सकल हिंदू समाज ने हमले मे शहीद हुवे निर्दोष हिंदू भाईयो को श्रद्धा सुमन अर्पित किया ,इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के जिला अध्यक्ष माधव नायक,युवा मोर्चा अध्यक्ष वाशु नायक,गब्बर सिँह चौहान सामाजिक कार्य कर्ता,विश्व हिंदू परिषद के जिला सामाजिक समय रसता प्रमुख राजू जाधव,ज़िला खरगोन, श्यामलाल डाबर, वनवासी कल्याण परिषद, के श्यामलाल नार्वे, श्याम अग्रवाल, टोनू यादव, विक्की शर्मा, रोहित भास्करे,गजेंद्र चौहान, सतपाल अग्रवाल रवि जायसवाल सावन पंडित नारायण डावर, कैलाश नायक, श्याम पवार,पवन गिरी, नाथू नार्वे, विक्की नायक, रवि कुशवाह,गुड्डू गोस्वामी,निक्की पवार, हरि ओम, राजू मोरे,रवि गंगराड़े, बबलू नायक,प्रजापत दरबार, लखन राठौर,आशीष गुप्ता सुखदेव मोरे, अशोक राठौड़,आकाश नायक,सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।