बुरहानपुर पुलिस
नावरा चौकी पुलिस को मिली चोरी मामले मे सफलता।
थाना नेपानगर अंतर्गत नावरा चौकी क्षेत्र में ट्यूबबेल की मोटर में लगा केबल वायर को जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों मे तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।*
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 26/04/25 को फरियादी चांद मोहम्मद निवासी नयाखेड़ा ने नावरा चौकी रिपोर्ट किया कि मेरे खेत से कोई अज्ञात बदमाश ट्यूबबेल की मोटर में लगा केबल वायर 85 फिट चोरी कर के ले गये है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 210/25 धारा 303 (2) बी एन एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर मुखबीर तंत्र की मदद ली गई । घटना स्थल एवं आसपास लोगों से पूछताछ करते हुए मुखबिर सूचना पर आरोपी अजय पिता तुकाराम जाती कोरकू उम्र 23 साल निवासी पांच इमली थाना नेपानगर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसके द्वारा कबूल किया गया कि ट्यूबबेल की मोटर में लगा केबल वायर मैंने हीं चुराया था आरोपी अजय के कब्जे से चोरी गया 85 फिट केबल वायर कीमती 5000 रुपए का जप्त किया गया।
*आरोपी*
*अजय पिता तुकाराम जाती कोरकू उम्र 23 साल निवासी पांच इमली थाना नेपानगर*
जप्त मशरूका
85 फिट केबल वायर कीमती 5000 रुपए का जप्त किया गया*
विशेष भूमिका
उप.निरी. मनीष पटेल प्र आर संदीप पटेल प्र आर वसीम खान की उल्लेखनीय भूमिका रही