बुरहानपुर ,आर्यवीर दल के शिविर में बुरहानपुर के पार्षद श्री आशीष शुक्ला द्वारा वीरांगनाओ एवं वीर दल को बौद्धिक कक्षा में कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार जरुरी है और वो संस्कार सिर्फ आर्यवीर दल जैसे शिविरो से प्राप्त होते है।
आर्य समाज एवं आर्यवीर दल वेदो की और लौटने का नारा देता है, पाखंड को छोड़ने की बात करता है।
आज जब बच्चे संस्कार से विहीन होते जा रहे है उस समय बच्चो में संस्कार देने का कार्य करना अपने आप में एक बड़ा कार्य है, आदित्य प्रजापति द्वारा ऐसे आयोजन निश्चित रूप से बधाई के पात्र है, उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ आज नैतिक शिक्षा जरुरी है।।
आशीष शुक्ला ने घोषणा कि, की जो भी बालक अथवा बालिका रामायण, महाभारत, गीता पढ़ना चाहता है उसे मेरी ओर से ग्रन्थ उपलब्ध कराया जाएगा ।
इस दौरान, डॉ मालती प्रजापति, भैरो सिंग आर्य, हरिपद शास्त्री उपस्थित थे |