बुरहानपुर
खड़की नदी किनारे श्री संत सेवालाल महाराज जी का भव्य मंदिर बनेगा आस्था का नया तीर्थ, निर्माण कार्य हुआ शुरू
बुरहानपुर जिले के ग्राम खड़कोंद से सनातन धर्म प्रेमियों के लिए एक अत्यंत हर्ष का समाचार सामने आया है। खड़की नदी के पावन तट पर श्री संत सेवालाल महाराज जी के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य विधिवत रूप से आरंभ हो गया है।
इस ऐतिहासिक निर्माण हेतु राजस्थान के बांसवाड़ा से आए कुशल शिल्पकारों द्वारा मंगलवार सुबह से लाल पत्थरों की बारीकी से कटाई और घढ़ाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। मंदिर निर्माण श्री संत सेवालाल महाराज मंदिर ट्रस्ट की देखरेख में पूरे श्रद्धा और संकल्प के साथ संपन्न हो रहा है।
बुधवार सुबह 10 बजे मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री गजराज राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त सनातनी धर्म प्रेमियों के सहयोग से यह कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और सभी के सहयोग से शीघ्र ही मंदिर निर्माण को पूर्ण किया जाएगा।
यह मंदिर न केवल क्षेत्रवासियों के लिए श्रद्धा और भक्ति का प्रमुख केंद्र बनेगा, बल्कि संत सेवालाल महाराज जी की आध्यात्मिक परंपरा और सनातन संस्कृति की गौरवगाथा को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम
भी होगा।