नगर परिषद शाहपुर द्वारा “अमृत मित्र” पहल अंतर्गत सघन पौधारोपण अभियान “वुमन फॉर ट्री” प्रारंभ किया गया ।
।
अमृत मित्र पहल पौधारोपण अभियान वुमन फॉर ट्री अंतर्गत स्व-सहायता समूह की महिलाओ को पौधारोपण रोपित करने का प्रशिक्षण वरिष्ट वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र सांडस कलां बुरहानपुर से श्रीमती मेघा विभुते द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमे स्व-सहायता समूह की महिलाओ को स्थल भ्रमण कराया तथा रोपित किये जाने वाले पौधे के क्रय की योजना बनाई गई ।
इसका मुख्य उद्देश्य हरित क्षेत्र का विस्तार पारिस्थितिकी संतुलन बनाये रखने, पर्यावरण एवं नागरिको को स्वस्थ जीवन शैली प्रदान करने एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओ को आर्थिक आत्मनिर्भर प्रदान करने के उद्देश्य से निकाय क्षेत्रान्तर्गत 05 जून 2025 से 30 अगस्त 2025 तक पौधारोपण अभियान चलाया जाना है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गोपाल चौधरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिलीप चौहान, सहायक ग्रेड 02 श्री पुंडलिक भूते, नोडल अधिकारी श्री इश्वर वरखेडे, श्री रतनसिंग रावत, श्री हिमांशु पाटिल, श्री अभिशेख जवरे, श्री वसंत महाजन, NULM प्रभारी श्रीमती भारती महाजन, श्री चेतन महाजन, सफाई दरोगा श्री विनोद इंगले, श्री रमाकांत महाजन तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित थे |