बुरहानपुर पुलिस
.*अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरुद्ध थाना लालबाग की प्रभावी कार्यवाही ।*
थाना लालबाग व्दारा कार्यवाही करते 300 क्वार्टर देशी शराब 54 लीटर जप्त की गई ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी।
कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । श्रीमान के निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन ।
थाना प्रभारी लालबाग अमित जादौन को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की भोलाना रोड पटोंदा के पास अवैध शराब लेकर एक व्यक्ति निंबोला जाने वाला है सूचना पर अमल करते हुये थाना लालबाग से फोर्स रवाना होकर मुखबिर के बताएं स्थान भोलाना रोड पाटोंदा के पास पहुंचे ।
जहां कुछ देर बाद एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी से आते हुए दिखा जिसे फोर्स की मदद से रोका जिसका नाम पता पूछते अपना नाम सुरेश पिता गोपाल कैथवास उम्र 52 वर्ष निवासी निंबोला का होना बताया जिसे चेक करते उसके पास विमल पाउच के थैले में 300 क्वार्टर देशी शराब 54 लीटर मिली जिसे आरोपी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 132/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से उक्त शराब के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।
आरोपी सुरेश पिता गोपाल कैथवास उम्र 52 वर्ष निवासी निंबोला
जप्ति
अवैध शराब की कुल 300 क्वार्टर देसी शराब 54 लीटर कुल किमती 30,000/- के जप्त की गई।
महत्वपूर्ण भूमिका*निरीक्षक अमित सिंह जादौन, उप निरीक्षक जय पाल सिंह राठौर ,
एएसआई,मेवालाल मौर्य, प्रआर. विक्रम चौहान ,अजय वारूले, आर 107 नितेश सपकाडे, आर 56 दिपांशु पटेल , आर 106 यशवंत , आर 506 शैलेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।