जिला बुरहानपुर
कलेक्टर हर्ष सिंह ,पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार,डीएफओ विद्यय भूषण एवं प्रशासनिक अधिकारीयो द्वारा ग्राम पाचौरी का भ्रमण कर अवैध हथियार निर्माण पर रोकथाम हेतु ग्रामीणों को चौपाल लगाकर किया जागरूक।
सिकलीगर समाज के युवाओं को अवैध गतिविधियों से दूर रहकर शासन की स्वरोजगार योजनाओं को अपनाने किया हेतु प्रेरित।
सिकलीकर समाज के युवाओं को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी।
बुरहानपुर, दिनांक 02 जुलाई 2025 को जिला कलेक्टर हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा आज ग्राम पाचौरी का भ्रमण किया गया।
यह भ्रमण ग्राम में अवैध रूप से निर्मित हथियारों की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता अभियान के तहत किया गया। प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों में जागरूकता उत्पन्न करना तथा युवाओं को वैध एवं सुरक्षित आजीविका की ओर प्रेरित करना है।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने इस अवसर पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अवैध गतिविधियों से दूर रहकर सभी को समाज और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनना चाहिए।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा अनेक स्वरोजगार योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ लेकर युवा अपने लिए रोजगार के अवसर सृजित कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने सिकलीगर समाज के युवाओं से संवाद कर उन्हें समझाइश दी कि अवैध हथियार निर्माण एक गंभीर अपराध है, जिससे न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि खराब होती है, बल्कि पूरे समाज की पहचान भी प्रभावित होती है ।।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शासन की योजनाओं का लाभ लें एवं तकनीकी प्रशिक्षण लेकर वैध रोजगार अपनाएं और अपने बच्चों को भी वैध,सम्मानजनक रोजगार की दिशा में प्रेरित करें।
ग्रामवासियों ने प्रशासन की पहल का स्वागत करते हुए सकारात्मक सहयोग योजनाओं में भागीदारी का आश्वासन दिया।
इस दौरान डीएफओ बुरहानपुर श्री विद्यय भूषण,सुश्री लता शरणागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी,श्री भागीरथ वाखला अनुविभागीय अधिकारी,सुश्री वंदना कैथल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसडीओ फॉरेस्ट अजय सगर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी,संचालक कृषि विभाग,पशु चिकित्सा अधिकारी,संचालक उद्यानिकी विभाग,प्रबंधक आजीविका मिशन,थाना प्रभारी थाना खकनार अभिषेक जाधव एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहे।