जिले के 525 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए एक करोड़ 31 लाख 25 हजार की राशि अंतरित
मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिये प्रतिबद्ध-सांसद।
बुरहानपुर। पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में विद्यार्थीयो की लैपटॉप राशि बंद कर थी। लेकिन हमारे तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार मैं दोबारा से आते ही इसे शुरू किया और आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 2024- 25 के कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के 94234 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने हेतु दो सौ पैतीस करोड़ 58 लाख 50 हज़ार की राशि भोपाल में आयोजित प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में वन क्लिक के माध्यम से अंतरित की हैं।
यह है हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में भी अनेको योजनाओं के माध्यम से विद्याथिर्यों के उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु हरसंभव प्रयास और सहायता के लिए तत्पर है।
यह बात आज खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने शासकीय सुभाष उत्कर्ष विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहीं उन्होंने बताया कि जिले के 525 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लैपटॉप खरीदने के लिए 1 करोड़ 31 लाख 25 हज़ार की राशि दी गई है।
मैं सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। आप सभी ऐसे ही मन लगाकर पढ़े और बुरहानपुर का नाम रोशन करे।
हमारी सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव योजनाएं लागू की गई हैं। पढ़ाई के क्षेत्र में निःशुल्क भोजन, साइकिल, गणवेश, आवासीय व्यवस्थाएं, विदेश में उच्च अध्ययन आदि सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार हुआ है, नए स्कूल,कॉलेज खोले जा रहे हैं। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिला कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज माने,अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, श्री मनोज टंडन, श्री प्रकाश काले,डॉ दीपक वाभले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सन्तोष सिंह सोलंकी, विकासखंड अधिकारी श्री सुधाकर माकुन्दे,जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण, विद्यार्थी आदि मौजूद है।