बुरहानपुर पुलिस
मोहर्रम पर्व को लेकर बहानपुर पुलिस अलर्ट
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारी को डीआईजी महोदय के दिशा निर्देशों को शक्ति से पालन करने हेतु आदेशित किया गया
जिला बुरहानपुर में दिनांक 04 जुलाई 2025 को उप.पुलिस महानिरीक्षक (निमाड़ रेंज) खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा आगामी त्योहार मोहर्रम के मद्देनजर शहर में कानून व्यवस्था का जायजा लेने हेतु एक दिवसीय दौरे पर आए जिनके द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों की मीटिंग ली गई एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारी को डीआईजी महोदय के दिशा निर्देशों को शक्ति से पालन करने हेतु आदेशित किया गया है
जिला बुरहानपुर में मोहर्रम पर्व के मद्देनजर और शहर व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस
द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस आयोजकों के साथ मीटिंग ली जाकर समन्वय बनाकर कार्य योजना बनाई जा रही है जिसमें की त्योहार को शांतिपूर्वक मनाया जा सके जिसमें थाना प्रभारी द्वारा ताजिया विसर्जन रूट को चेक किया गया ताजिया विसर्जन घाट पर गोता खोरों की व्यवस्था की गई। संवेदनशील इलाकों,मुख्य चौराहों पर पुलिस की मोबाईल पार्टियां सतत भ्रमण कर रही है। क्षेत्र के निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की चेकिंग की जा रही है तथा इंटेलिजेंस टीमों द्वारा उनके कार्य योजना पर पुलिस निगाहें बनाये रखी है।
पुलिस अधीक्षक* हमारी पहली प्राथमिकता शहर में शांति और सुरक्षा एवं लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना है।