“जतारा वन परिक्षेत्र में 20 हेक्टेयर अतिक्रमित भूमि मुक्त — शिशुपाल अहिरवार की अगुवाई में चला सख्त एक्शन ऑपरेशन!”

Spread the love

लोकेशन टीकमगढ़ रिपोर्टर मनीष यादव।

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार बेदखली की कार्यवाही जारी।

 

आलपुर वन क्षेत्र के आरक्षित कक्ष क्रमांक 270 में 20 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमणकारियों से कराया मुक्त।

 

 

विदित हो कि हर वर्ष वर्षा ऋतु में वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों द्वारा वन भूमि पर नया अवैध अतिक्रमण करने के प्रयास के साथ पुराने अतिक्रमण को को बढ़ाने का प्रयास संगठित होकर किया जाता है।

 

जिसकी रोकथाम के लिए वन परिक्षेत्र जतारा का वन अमला हमेशा 24 घंटे मुस्तैद होकर बेदखली का कार्य वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में लगातार कर रहा है।

 

इसी के तारतम्य में दिनांक 08/07/2025 को आलपुर बीट अंतर्गत वन क्षेत्र में कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा संगठित होकर पुराने अतिक्रमण के साथ नए अतिक्रमण को करने के प्रयास में जुताईं,बखराई के साथ साथ झोपडी और पक्का निर्माण किया जा रहा था।

 

जिसकी भनक वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को लगने पर तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से बीट आलपुर के आरक्षित वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक आर एफ 270 में 20 हैक्टर वन भूमि पर अतिक्रमण बेदखली करते हुए सुरक्षित कराया गया जिसके बाद चारों तरफ से सीपीटी और बड़े बड़े गड्ढे और खाई खोदकर कटीले प्रजाति की बुवाई की गई।

उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही वन सरंक्षक छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़, उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा का संपूर्ण वन अमला मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *