10 जुलाई को मारुगढ़ आश्रम में मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव
खरगोन /मारुगढ़
रिपोर्ट by माधव नायक
आगामी 10 जुलाई को शक्ति पीठ श्री ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारुगढ़ मे
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विष्णुगिरी जी बापू के तत्वाधान मे गुरु पूर्णिमा महोत्सव को बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया जायेगा यह पर्व
गुरु-शिष्य की परंपरा को जीवंत रखने वाला पर्व जो की गुरु शिष्य की प्रेम का सागर है! गुरु पूर्णिमा इस बार भी मारुगढ़ आश्रम में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
आश्रम में आयोजित होने वाले इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव में बड़ी संख्या में महारास्ट्र, राजस्थान आदि जगहों के श्रद्धालु मारुंगढ़ आश्रम पहुंच कर ब्रम्हलीन संत श्री झबरसिंह जी महाराज(दादागुरुजी) एवं श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विष्णु गिरी जी बापू जी के शिष्य एवं भक्त गण शामिल होंकर दर्शन लाभ लेंगे ।
आश्रम मे प्रमुख भक्तो द्वारा सुबह विशेष गुरुपूजन,कर भजन कीर्तिन के साथ श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विष्णुगिरी जी बापू जी द्वारासत्संग प्रवचन किया जाएगा।
कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीण, साधु-संत, भक्तगण और आसपास के गांवों से श्रद्धालुजन उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की जाएगी।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर आश्रम में विशेष सजावट की जा रही है,और सेवाभावी लोग तैयारियों में जुटे हैं।
आश्रम समिति के कार्यकर्तावो ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।