ग्रामीण विकास को नई दिशा देने जुटीं अर्चना चिटनिस, पंचायत वार बैठक में दिए स्पष्ट निर्देश”

Spread the love

अर्चना चिटनिस ने जिला पंचायत की वार्ड वार की बैठकें, ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश।

 

बुरहानपुर। बुधवार को विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर विधानसभा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01, 02, 03, 05 एवं 06 अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों की जिला पंचायत वार्ड वार बैठक की। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जिला व जनपद पंचायत सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सरपंच, उपसरपंच, सचिव, सहायक सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आरआई, वन विभाग का अमला, मैदानी अमला सहित सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

 

 

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि आज हम सब मिलकर अपने अपने गांव को प्लास्टिक मुक्त और आत्म निर्भर ग्राम बनाने हेतु व्यवस्था और कार्ययोजना को लेकर संवाद कर रहे हैं। बैठक में दीदी ने समस्त उपस्थित जन से क्षेत्र के विकास हेतु आवश्यक सुझाव लिए।

 

 

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि ग्रामीण नागरिकों की सुविधा के लिए प्रत्येक पंचायत के गांवों और फाल्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा, शासकीय क्रियान्वयन, पंचायतों की आगामी विशेष कार्ययोजना, जनसमस्याओं के निराकरण, समाधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तृत चर्चा के साथ विचार-विमर्श किया।

 

श्रीमती चिटनिस ने विधायक निधि, विधायक विशेष निधि सहित अन्य निधियों, 5वां एवं 15वें वित्त आयोग एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत जो कुछ भी कार्य स्वीकृत किए गए है उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो कार्य अब तक शुरू नहीं हुए है, उन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाए। निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पंचायतों को प्राप्त होने वाली राशि को जनता की आवश्यकतानुसार निर्णय लेकर प्राथमिक के साथ कार्य करें।

 

 

नदियों के उद्गम स्थल और कछार में वृहद स्तर पर हेतु वृहद वृक्षारोपण के लिए बनाए कार्ययोजना।

 

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बैठक में निर्देश दिए कि बुरहानपुर जिले से निकलने वाली नदियों के उद्गम स्थलों का चिन्हाकन कर आगामी वर्ष मेें इन नदियों को सदानीरा बनाने हेतु उद्गम स्थल सहित नदी के आसपास कछार में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार करें। गांवों और अपने-अपने कृषि क्षेत्र से हम वर्षा जल को अनावश्यक बहने हेतु नदी-नालों में न जाने देवे। जिसके लिए हमें अपने-अपने स्तर पर हर संभव जल रोकने, जल संरक्षण और संवर्धन के सार्थक सकारात्मक प्रयास करने होंगे।

 

बुरहानपुर में ‘‘एक बगिया मां के नाम‘‘ अभियान सफल क्रियान्वयन करें।

 

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु मनरेगा के माध्यम से ‘‘एक बगिया मां के नाम‘‘ परियोजना संचालित की जा रही है।

 

 

महिलाएं, स्व-सहायता समूहों सहित कृषि से जुड़ी महिलाओं का चयन कर बुरहानपुर में इस अभियान को मूर्तरूप देकर प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित करना है। जिसके लिए 15 जुलाई 2025 तक हितग्राहियों का चयन, तकनीकी स्वीकृति 25 जुलाई और पौधारोपण हेतु 15 अगस्त से 15 सितंबर 2025 समय-सीमा निर्धारित की गई है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि यह योजना अभूतपूर्व योजना है, इसका आगे आकर लाभ लेवे।

बैठक में श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, उद्यानिकी, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और गांव के विकास के लिए कार्य योजना बनाने के साथ जन समस्याओं को प्राथमिकता में लेकर निराकरण करने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को जनता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित कर गति दी जा सकती है, इस विषय पर भी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया ‘‘सरलीकरण, समाधान, निस्तारण व संतुष्टिकरण‘‘ के मंत्र के साथ जनसेवा हेतु हमारी सरकार सदैव प्रतिबद्ध है।

 

बैठक में श्रीमती अर्चना चिटनिस ने ग्रामवार क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों व जनता से संबंधित समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहा कि गांवों के सुव्यवस्थित विकास के लिए भी कार्ययोजना तैयार करें। बैठक का उद्देश्य, गांव के स्थानीय मुद्दों को समझना, प्रमुख समस्याओं पर चर्चा कर उनका तत्काल हल करवाना रहा है। कार्ययोजना जितनी बेहतर होगी कार्यों को उतनी ही आसानी से कराया जा सकता है।

 

 

शासन द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वन हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जरूरतमंद पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाए। गांव के विकास से ही शहर का विकास होता है।

 

हमें अगर मौका मिला है तो हम अपने क्षेत्र का विकास करें। सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सभी पंचायत की टीम मिलकर एक साथ काम करे। गांव में क्या विकास करना है, किस काम की जरूरत है, किस योजना में हम गांव के लोगों को लाभ दिला सकते है, हमारी क्या समस्याएं है।

 

इन सभी बिंदुओं पर कार्ययोजना बनाकर तैयार करें। अपनी समस्याएं बताए हम सब मिलकर इसका समाधान करेंगे, जिससे हमारे गांवों का विकास होगा।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने स्वच्छता अभियान अंतर्गत गांवो को प्लॉस्टिक मुक्त बनाने के लिए पंचायतों के प्रतिनिधियों को कपड़े की थैली वितरित की। साथ ही अपने-अपने गांवों को सिंगल यूज प्लॉस्टिक का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पहल करने के निर्देश दिए।

बैठकों में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लता शरणागत, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पल्लवी पौराणिक, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता सूर्यवंशी, किशोर पाटिल, दिलीप पवार, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, बलराज नावानी एवं नरहरी दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *