बुरहानपुर पुलिस की बड़ी पहल,नशा छोड़ो, ज़िंदगी से जोड़ो: बुरहानपुर में छिड़ी जागरूकता की जंग!”

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

बुरहानपुर पुलिस द्वारा“नशे से दूरी है ज़रूरी”नशा मुक्ति अभियान हेतु पुलिस एवं शासकीय विभागों की समन्वय बैठक सम्पन्न।

 

पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशन में बुरहानपुर जिले में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है ज़रूरी” नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर बुरहानपुर श्री हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार मार्गदर्शन में आज दिनांक 12.07.2025जिला पंचायत कार्यालय सभागृह बुरहानपुर में जिले के विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश, एडीएम बुरहानपुर वीर सिंह चौहान द्वारा की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, अभियान के नोडल अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, डीएसपी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर,समस्त थाना प्रभारी अभियान के सदस्य निरीक्षक श्री विक्रम चौहान, सूबेदार श्री नागेंद्र सिंह ठाकुर, उप निरी.कविता आर्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

बैठक के दौरान अति.पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश ने कहा कि यह अभियान युवाओं और आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना एवं समाज में नशे के विरुद्ध जनभागीदारी को बढ़ावा देना है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में आए सभी विभागों के अधिकारियों को 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है ज़रूरी” नशा मुक्ति अभियान के तहत की जाने वाली प्रतिदिन की कार्रवाई एवं रूपरेखा के बारे में बताया गया।

 

इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जिले में कार्यरत एनजीओ,जनसम्पर्क, नगर निगम,पंचायत, खेल, परिवहन सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय स्तर पर नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एवं पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *