नगर परिषद् शाहपुर द्वारा मौसमी बिमारियों से बचाव के लिए विशेष सफाई एवं दवा छिड़काव अभियान।
शाहपुर में मौसमी बिमारियों के बचाव के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए नगर में वृहद स्तर पर सफाई,फ़ोगिंग मशीन का उपयोग एवं दवा छिड़काव अभियान शुरू किया गया है।
नगर परिषद शाहपुर की विशेष सफाई टीमों ने निकाय के सभी वार्डो में नालियों की गहरी सफाई,जलजमाव वाले स्थानों की निगरानी, एवं एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव किया। इस अभियान में कर्मचारियों ने विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ कठिन क्षेत्रों में भी सफाई की और नागरिकों को जागरूक किया कि वे घरों के आसपास पानी एकत्र न होने दें।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेंद्र तिवारी एवं सीएमओ दिलीप चौहान ने संयुक्त रूप से अपील की है कि “डेंगू से बचाव में नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। हर व्यक्ति अपने घर और मोहल्ले को स्वच्छ रखे।”
प्रमुख कार्य:
• नालियों एवं गड्ढों की सफाई
• मच्छर रोधी दवा का छिड़काव
• जलभराव वाले क्षेत्रों में सतत निगरानी
• जनजागरूकता हेतु पंपलेट वितरण व मुनादी
“स्वच्छता ही सुरक्षा है,डेंगू से बचना है तो घर-आँगन रखें साफ़!”
यह संदेश नगर परिषद शाहपुर द्वारा लगातार प्रचारित किया जा रहा है।