संस्कार भारती ने गुरु पूर्णिमा पर नटराज पूजन कर अग्निशमन कर्मियों का किया सम्मान…
संस्कार भारती जिला इकाई ब्रह्मपुर के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा पर्व पर भगवान नटराज का पूजन तथा सेवा और कला क्षेत्र के कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अथर्व मालवीय द्वारा ध्येय गीत प्रस्तुत कर की गई।
समारोह में नेपा लिमिटेड के विपणन विभाग के प्रबंधक प्रशांत कुमार बैथालू, सुरक्षा विभागाध्यक्ष संजय कुमार पवार तथा अग्निशमन अधिकारी उदेश नकुल के साथ संस्था के जिला अध्यक्ष ऋषि मूलतकर ने दीप प्रज्वलित कर भगवान नटराज के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया।
नेपा लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी एवं संस्कार भारती के मंचीय कला प्रमुख संदीप ठाकरे ने भगवान नटराज पूजन के वैज्ञानिक पक्ष को रेखांकित करते हुए कहा कि नटराज केवल नृत्य मुद्रा नहीं, बल्कि सृजन, स्थिति और संहार की ब्रह्मांडीय ऊर्जा के प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा नगर में स्थित विश्व के सबसे बड़े कण भौतिकी अनुसंधान संस्थान में भगवान नटराज की प्रतिमा स्थापित है, जो यह दर्शाती है कि भारतीय चिंतन और आधुनिक विज्ञान में गहरा साम्य है। वहां यह प्रतिमा ‘ऊर्जा के ब्रह्मांडीय नृत्य’ का प्रतीक मानी जाती है।
संस्कार भारती द्वारा इस वर्ष अग्निशमन सेवा क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों का विशेष रूप से सम्मान किया गया। इसमें नेपा लिमिटेड के सुरक्षा विभागाध्यक्ष संजय कुमार पवार का स्वागत संस्था के संतोष परिहार द्वारा तथा अग्निशमन अधिकारी उदेश नकुल का सम्मान संस्था के श्याम ठाकुर द्वारा प्रशस्ति पत्र और श्रीफल भेंट कर किया गया।
जिला अध्यक्ष ऋषि मूलतकर ने कहा कि वर्षों से अग्नि दुर्घटनाओं में तत्परता से मोर्चा संभालने वाले इन कर्मियों की सेवा निष्ठा को मान्यता देने का यह प्रयास है। उन्होंने बताया कि नेपा लिमिटेड का समर्पित अग्निशमन दल केवल अपने औद्योगिक परिसर तक सीमित नहीं है, बल्कि जिले में कहीं भी अग्निकांड की स्थिति में तत्क्षण सहायता प्रदान करता है।
सुरक्षा विभागाध्यक्ष संजय कुमार पवार ने अपने कार्यानुभव साझा करते हुए बताया कि जब किसी स्थान पर भयंकर आग लगती है, तब दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य करना कई बार अत्यंत चुनौतीपूर्ण होता है। उन्होंने बताया कि बुरहानपुर की ताप्ती मिल में वर्षों पहले जब भीषण अग्निकांड हुआ था, तब नेपा की दमकल टीम ने प्रेशर पाइप की सहायता से पीछे की दीवार तोड़कर भीतर प्रवेश किया और मशीनों, सामग्री तथा कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालकर बड़ी हानि को टालने में सफलता प्राप्त की।
अग्निशमन अधिकारी उदेश नकुल ने बताया कि हाल ही में बुरहानपुर की एक निजी फैक्ट्री में लगी आग की घटना के दौरान नेपा लिमिटेड की दमकल सेवा रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक बिना रुके राहत कार्य में लगी रही। ग्राम लोनी में लगी आग की घटना में भी नेपा लिमिटेड ने समय पर पहुंचकर जन-धन की बड़ी हानि को रोका था।
संस्था के साहित्य विद्या प्रमुख श्याम सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला अध्यक्ष ऋषि मूलतकर के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम सेवा क्षेत्र के कर्मियों को समाज के मंच से जोड़ने की एक अभिनव पहल है। उन्होंने कहा कि अब तक संस्था द्वारा गायन, नृत्य, चित्रकला, रंगोली तथा साहित्य आदि विधाओं में कार्यरत कलाकारों को सम्मानित किया जाता रहा है, किंतु इस वर्ष अग्निशमन जैसे जीवनरक्षक क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों को मंच देकर संस्कार भारती ने एक नया और प्रेरणादायक आयाम जोड़ा है।
इस अवसर पर नेपा लिमिटेड के विपणन विभाग के प्रबंधक प्रशांत कुमार बैथालू का सम्मान संस्था के संदीप शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संदीप ठाकरे ने किया तथा आभार प्रदर्शन संस्था के जिला अध्यक्ष ऋषि मूलतकर ने किया।
समारोह में संस्था के महामंत्री गोपाल बोरसे, कोषाध्यक्ष दुलीचंद दहीभाते, उपाध्यक्ष संतोष परिहार, मंत्री संदीप शर्मा, चित्रकला विद्या से मंजूषा काले, राजू कोचूरे, अथर्व मालवीय, विशाल महाजन, धर्मेंद्र सोनवने सहित संस्कार भारती परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।