“नशे से दूरी, जीवन की पूरी तैयारी — बुरहानपुर पुलिस का बड़ा जन-जागरूकता अभियान शुरू”

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

 

 

बुरहानपुर पुलिस ने किया”नशे से दूरी है जरूरी”जन जागरूक अभियान का शुभारंभ”

 

नशे से दूरी है जरूरी”*जन-जागरूकता अभियान का आयोजन शहरी एवं ग्रामीण स्तर केये उल थानों में दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 चलाया जाएगा*

 

*पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिडिया को दी अभियान की जानकारी*

 

*पुलिस विभाग ,प्रशासनिक विभाग, सामाजिक संस्थाओं,एनजीओ,शिक्षा संस्थानों के साथ मिलकर इस अभियान में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका*

 

*नशा मुक्ति से जुड़ी हेल्पलाइन नंबर कि दी जानकारी– मानस हेल्पलाइन 1933,नेशनल सुसाइड हेल्पलाइन 14416,नशा-मुक्ति हेल्पलाइन 14446,मध्य प्रदेश पुलिस नार्कोटिक्स विभाग 7049100785*

 

*मध्यप्रदेश सरकार एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल, नारकोटिक्स विभाग द्वारा प्रदेश में नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग और उसके दुष्परिणामों के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु *”नशे से दूरी है जरूरी”*जन-जागरूकता अभियान का आयोजन जिला बुरहानपुर के शहरी एवं ग्रामीण स्तर थानों में दिनांक *15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025* तक होगा संचालित*

 

👉 इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना, नशे की तस्करी एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण, और समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। पुलिस विभाग अन्य विभागों, सामाजिक संस्थाओं,एनजीओ,शिक्षा संस्थानों के साथ मिलकर इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

 

*विभिन्न संसाधनों के जरिए किया जाएगा जागरूक:*

 

जिला बुरहानपुर में दिनांक 15.07.2025 को “नशे से दूरी है जरूरी”नशा मुक्ति अभियान

को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में स्कूल/कॉलेज एवं शिक्षण संस्थाओं छात्रावास

(शासकीय व अशासकीय), धार्मिक

संस्थान,झुग्गी झोपड़ी व चिन्हित स्थान (Hotspots) में ,सार्वजनिक स्थानों , फैक्ट्री, कारखाने में जन जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

 

जिनमें नशा विरोधी जन-जागरूकता रैली,

नुक्कड़ नाटक, बैनर, पोस्टर, पंपलेट वितरण, मोटिवेशनल टॉक, वीडियो क्लिप्स, शॉर्ट फिल्म्स,नशे के विरुद्ध सार्वजनिक स्थानों पर मानव श्रृंखला निर्मित कर जागरूक कार्यक्रम, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रचार, वीडियो स्क्रीनिंग, नगर निगम के सफाई वाहनों के माध्यम से संदेश प्रसारण,चित्रकला, निबंध, पेंटिंग, स्लोगन, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर जागरूक कार्यक्रम नशा मुक्ति हेल्पलाइन और वेब पोर्टल प्रचार, ई-शपथ के लिए प्रोत्साहन, हेल्थलाइन ऐप्स एवं काउंसलिंग से जोड़ना शामिल रहेगा।

 

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर ने जिले वासियों से अपील है कि इस अभियान में सक्रिय सहभागिता करें एवं नशे से मुक्त, स्वस्थ और सुरक्षित समाज के निर्माण में योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *