“शिकारपुरा पुलिस की दबिश: झाड़ियों में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा, 7 जुआरी गिरफ्तार, 17,700 नकद और 52 ताश के पत्ते जब्त!”

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

 

 

थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा जुआ अड्डे पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए सात व्यक्तियों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार 52 ताश पत्ते एवं 17,700 रूपये जप्त

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा क्षेत्र में जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था जिनके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में दिनांक

16.07.2025 को थाना प्रभारी शिकारपुरा को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की घोसीवाडा फाटा जैनाबाद सागर ढाबे के पीछे झाड़ियां में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं सूचना पर विश्वास कर हमारा फोर्स के सागर ढाबे के पीछे झाड़ियां में कुछ व्यक्ति जुआ खेलते हुए दिखाई दिए जिन्हें हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिनका नाम पता पूछते अपना नाम क्रमशः

 

1.*भाऊलाल पिता ओंकार गाढे उम्र 59 वर्ष निवासी कारखेड़ा*

2.*अनिल पिता बृजलाल चौकसे उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम डोईफोड़िया*

3.*चंद्रकांत पिता राजाराम भोई उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 ग्राम शाहपुर*

4.*मुकेश पिता छगन ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी बलवाड टेकडी जैनाबाद*

5.*सईद बेग पिता शब्बीर बेग उम्र 42 वर्ष निवासी न्यामतपुरा बुरहानपुर*

6.*आकाश पिता खेमा चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी बलवाड टेकड़ी जैनाबाद*

7.*शेख वहीद पिता शेख इब्राहिम उम्र 35 वर्ष निवासी खैराती बाजार बुरहानपुर*

 

*जप्त सामग्री* *52 ताश पत्ते 17,700 रुपए* जप्त किए गए*

 

*महत्वपूर्ण भूमिका*: -निरीक्षक कमल सिंह पवार,सउनि जगदीश राठौर ,प्रधान आरक्षक रफीक खान आरक्षक विजय बड़कारे, सुनील पाटीदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *