थाना खकनार की सक्रियता से खुली बड़ी चोरी – आरोपी के खिलाफ 13 से अधिक केस दर्ज

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

 

खकनार पुलिस को चोरी के प्रकरणो मे मिली बड़ी सफलता

 

आरोपियो से 2 LED TV एक मोटर सायकल बरामद

 

आरोपीयो व्दारा थाना कोतवाली जिला खंडवा क्षेत्र में भी नकबजनी कर समान व नगदी 12000/की चोरी की थी।

 

*आरोपी उमेन थाना खकनार का निगरानी बदमाश होकर उसके विरूद्ध थाना खकनार जिला बुरहानपुर एवं जिला खंडवा, इन्दौर में भी चोरी नकबजनी एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध है*

 

*दिनांक 05/07/2025 को थाना खकनार क्षेत्र साई बाबा पब्लिक स्कूल खकनार में क्लास रूम मे लगे 2 LED TV क्लास रूम का ताला तोडकर अज्ञात व्यक्तियो व्दारा चुराकर ले गये । फरियादी की रिपोर्ट पर थाने पर अपराध क्रमंक 357/2025 धारा 331(4),305 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया*

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक जाधव व्दारा टीम गठित कर सीसीटीव्ही फुटेज एव विश्वनीय मुखबीर से अज्ञात आरोपियो की पहचान की गई ।

 

दिनांक 15/07/2025 को थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई की आरोपीयान चोरी किये गये LED TV बेचने जाने हेतु ग्राम धाबा के आगे यात्रा प्रतिक्षालय के पास खडे है सूचना पर टीम रवाना कर यात्रा प्रतिक्षालय के पास पहंचे जहा दो व्यक्ति LED TV लेकर खडे दिखे जिनसे नाम पता पुछते उमेन पिता नन्दलाल भिलाला उम्र 25 साल निवासी माता नदी खकनार तथा राहुल पिता सरदार भिलाला उम्र 25 साल निवासी मह्लारगढ थाना खालवा का होना बताया । आरोपियो के तब्जे से आरोपीयो के कब्जे से LED TV जप्त किया गया ।

 

 

आरोपियो से पुछताछ करते आरोपियो ने पूर्व में ग्राम धाबा से एक मोटर सायकल चोरी करने स्वीकार किया जो थाना खकनार के अपराध क्रमांक 262/2025 धारा 303(2) बीएनएस तथा थाना कोतवाली जिला खंडवा के अपराध क्रमांक 406/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस में नकबजनी के प्रकरण में वाहनो के समान एवं नगदी 12000/- की चोरी करना स्वीकार किया।

 

आरोपी उमेन पिता नन्दलाल थाना खकनार का निगरानी बदमाश होकर उसके विरूद्ध थाना खकनार में 5 अपराध पंजीबद्ध है तथा इन्दौर, खंडवा में चोरी नकबजनी एवं आर्म्स के कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध है ।

 

गिरफ्तार आरोपीगण

 

01.उमेन पिता नन्दलाल भिलाला उम्र 25 साल निवासी माता नदी खकनार

 

02.राहुल पिता सरदार भिलाला उम्र 25 साल निवासी मह्लारगढ थाना खालवा

 

जप्त समाग्री

02 LED TV किमती 55000/- एवं 01 मोटर सायकल 40000/

 

महत्वपूर्ण भूमिका

 

निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि बी.एल. मंडलोई, सउनि जगदीश मंसुरे, प्रधान आरक्षक, किशोर मार्को, राजकुमार वर्मा, सतीष सुर्यवंशी, अमित अवस्थी, मनीष भटुरे, आरक्षक विजेन्द्र देवल्ये, जितेन्द्र चौहान, सुनिल धुर्वे, मंगल पालवी, गोविन्दा मुजाल्दे, आरक्षक चालक रूपेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *