तहसील कार्यालय के परिसर में ही रमी खेलकर दिया गया निवेदन
कृषि मंत्री कोकाटे के खिलाफ राकांपा का अनोखा आंदोलन
जलगांव जामोद: महाराष्ट्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार कि ओर से कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ अपना विरोध ताश खेल कर जताया.वही इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रसेनजीत पाटिल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से कृषि मंत्री कि इस्तीफे कि मांग कि.इस समय विश्वास भालेराव,प्रमोद सपकाल,एम.डी.साबीर, शेख जावेद,इरफान खान, महादेव भालतडक,दत्ता डिवरे, एजाज़ देशमुख,आशीष वायझोडे, आदि पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
महाराष्ट्र ब्युरो चीफ लियाकतखान